बिहार में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
(A) खान बहादुर खान
(B) कुंवर सिंह
(C) तात्या टोपे
(D) रानी राम कुंवरि
Explanation : बिहार में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व कुंवर सिंह ने किया। इन्होंने बिहार में जगदीशपुर, शाहाबाद, आरा व पटना में विद्रोह का नेतृत्व किया जो 15 जुलाई, 1857 से 20 जनवरी, 1858 तक चला था। दिसम्बर 1858 ई. में विलियम टेलर व विंसेट आयर ने इस विद्रोह का दमन किया। असम में विद्रोह का नेतृत्व मनीराम दत्त तथा कंदर्पेश्वर ने किया था। उड़ीसा में सम्भलपुर के राजकुमार सुरेन्द्रशाही तथा उज्ज्वल सिंह ने। कुल्लू हिमाचल प्रदेश में राजा प्रताप सिंह तथा उनके भाई वीर सिंह ने विद्रोह का नेतृत्व किया। अतः इन्हें अंग्रेजों ने फांसी दे दी। राजस्थान में विद्रोह का मुख्य केन्द्र कोटा था। यहाँ पर जयदयाल तथा हरदयाल ने इसका नेतृत्व किया था।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : आधुनिक इतिहास, इतिहास प्रश्नोत्तरी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams