बिहार में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?

(A) बाबू अमर सिंह
(B) हरे कृष्ण सिंह
(C) कुंवर सिंह
(D) राजा शहजादा सिंह

Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

Answer : कुंवर सिंह

Explanation : बिहार में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व कुंवर सिंह ने किया था। 23 अप्रैल 1857 को वीर कुंवर सिंह ने जगदीशपुर के अपने किले पर फतह पाई थी और ब्रिटिश झंडे यूनियन जैक को उतारकर अपना झंडा फहराया था। जगदीशपुर के प्रमुख जमींदार कुंवर सिंह को अदम्य, साहस, वीरता और सेनानायकों जैसे आदर्श गुणों के कारण 'बिहार का सिंह' कहा जाता है। कुंवर सिंह का जन्म नवम्बर 1777 में शाहाबाद (अब भोजपुर, बिहार) के उज्जैनिया राजपूत वंश के रियासतदार महाराजा साहबजादा सिंह और महारानी पंचरतन देवी के यहां हुआ था। उनके पिता की सन 1826 में मृत्यु के बाद वह जगदीशपुर के तालुकदार बन गए। उनके दोनों भाइयों अमर सिंह और हरे कृष्णा सिंह जो उनके सिपहसालार भी थे, ने उनको अंग्रेजों के खिलाफ हर युद्ध में साथ दिया।
Tags : आधुनिक इतिहास इतिहास प्रश्नोत्तरी बिहार बिहार प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bihar Mein 1857 Ke Vidroh Ka Netritva Kisne Kiya Tha