बिहार साइंटिफिक सोसाइटी की स्थापना कब हुई?
(A) 1871 में
(B) 1872 में
(C) 1873 में
(D) 1874 में
Explanation : बिहार साइंटिफिक सोसाइटी की स्थापना 1872 में हुई थी। इसका गठन मौलवी इमदाद अली द्वारा बिहार के मुजफ्फरपुर में किया गया। इस संस्था के स्थापना का उद्देश्य मुस्लिम समाज में शिक्षा का प्रसार करना था। इमदाद अली पश्चिमी शिक्षा एवं विज्ञान की प्रगति के प्रति सकारात्मक नजरिया रखते थे तथा देश एवं मुस्लिम समाज में इसके प्रसार के लिए प्रयास किए। इमदाद अली क्षेत्रीय भारतीय भाषा में शिक्षा दिए जाने के समर्थक थे। इनके द्वारा विभिन्न यूरोपीय विज्ञान की पुस्तकों का अनुवाद भारतीय भाषा में करवाया गया ताकि अधिक से अधिक आम लोगों तक विज्ञान की प्रगति की जानकारी पहुँच सके। ब्रिटिश स्कूल निरीक्षक डॉ. फालेन (Dr. Fallen) ने बिहार साइंटिफिक सोसाइटी के कार्यों में अत्यधिक रुचि ले कर विभिन्न प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाया।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams