बिम्सटेक में बी का अर्थ क्या है?

bimstec

Answer : Bay of Bengal (बंगाल की खाड़ी)

Explanation : बिम्सटेक में बी का अर्थ Bay of Bengal (बंगाल की खाड़ी) है। बिम्सटेक की फुल फॉर्म BIMSTEC: Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation है। इस संगठन में सात सदस्य देश हैं - भारत, भूटान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड, पाकिस्तान इसमें शामिल है। शुरुआत में इसमें चार सदस्य देश थे और इसे बीआईएसट-ईसी - यानी बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका और थाईलैंड आर्थिक सहयोग संगठन कहा गया था। म्यांमार को शामिल करने के बाद इसका नाम बीआईएमएसटी-ईसी हो गया। बाद में जब 2004 में भूटान और नेपाल को इसमें शामिल किया गया तो इसका नाम बिम्सटेक हो गया। इसका सचिवालय ढाका, बांग्लादेश में स्थित है।
Tags : अन्तर्राष्ट्रीय संगठन
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bimstec Me B Ka Arth Kya Hai