बायोगैस का मुख्य घटक क्या है?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) मेथेन (मीथेन)
(C) हाइड्रोजन
(D) हाइड्रोजन सल्फाइड

Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

Answer : मेथेन (मीथेन)

Explanation : बायोगैस का मुख्य घटक (Constituent) मेथेन (मीथेन) है। बायोगैस विभिन्न घटकों का मिश्रण है। इसके प्रमुख घटक मीथेन (55-75%), कार्बन डाइऑक्साइड (25-50%) और कुछ मात्रा में हाइड्रोजन, नाइट्रोजन, हाइड्रोजन सल्फाइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, अमोनिया इत्यादि होते है। बायोगैस विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने और प्रकाश व्यवस्था के लिए उर्जा की आपूर्ति को पूरा करती है। साथ ही बायोगैस तकनीक अवायवीय पाचन (anaerobic digestion) के बाद उच्च गुणवत्ता वाली खाद प्रदान करती है जो कि सामान्य उर्वरक की तुलना से बहुत अच्छी होती है. क्या आप जानते हैं कि इस तकनीक के माध्यम से वनों की कटाई को रोका जा सकता है और पारिस्थितिकी संतुलन (ecological balance) को प्राप्त किया जा सकता है।
Tags : बायोगैस
Related Questions
Web Title : Biogas Ka Mukhya Ghatak Kya Hai 2