Biology GK Questions and Answers in Hindi

1. संवेदना का चालन शरीर के एक भाग से दूसरे भाग में किसके द्वारा होता है?

  • (A) पेशीय ऊतक
  • (B) एपिथीलियमी ऊतक
  • (C) संयोजी ऊतक
  • (D) तंत्रिका ऊतक

2. ऊँट का कूबड़ किस ऊतक का बना होता है?

  • (A) कंकालीय ऊतक का
  • (B) पेशीय ऊतक का
  • (C) उपस्थि ऊतक
  • (D) वसामय ऊतक का

3. मोटापा किसकी अधिकता के कारण होता है?

  • (A) शर्करा
  • (B) वसा ऊतक
  • (C) सुक्रोज
  • (D) ग्लूकोज

4. दाँत का शिखर किसका बना होता है?

  • (A) उपास्थि
  • (B) डेन्टीन
  • (C) एनामिल
  • (D) काइटिन

5. किस ऊतक के नख, खुर और सींग बने होते हैं?

  • (A) क्यूटाइट के
  • (B) काइटिन के
  • (C) किरेटिन के
  • (D) ट्यूनिसिन के

6. Rh कारक ने अपना यह नाम किस जानवर से लिया?

  • (A) बंदर
  • (B) ड्रेगन फ्लाई
  • (C) ड्रोसोफिला
  • (D) गोरिल्ला

7. जन्म के बाद मानव के किस ऊतक में कोई कोशिका विभाजन नहीं होता है?

  • (A) कंकाल
  • (B) तंत्रिका
  • (C) संयोजी
  • (D) जनन

8. DNA का डबल हेलिक्स मॉडल (Double Helix Model) किसने दिया?

  • (A) ल्यूवेनहॉक
  • (B) साल्क
  • (C) वाटसन व क्रिक
  • (D) डाल्टन

9. माता-पिता के गुण उनकी संतानों में किसके द्वारा स्थानान्तरित होते हैं?

  • (A) रक्त द्वारा
  • (B) हार्मोन द्वारा
  • (C) गुणसूत्र द्वारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

10. पुरुष के पुरुषत्व के लिए कौन-सा गुणसूत्री संयोजन उत्तरदायी है?

  • (A) XO
  • (B) XXX
  • (C) XX
  • (D) XY

11. एक सामान्य मानव शरीर कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है?

  • (A) 40
  • (B) 44
  • (C) 45
  • (D) 46

12. नवजात शिशु के लिंग का निर्धारण किससे वंशागत हुए गुणसूत्र द्वारा किया जा सकता है?

  • (A) माता
  • (B) पिता
  • (C) माता की माता
  • (D) पिता का पिता

13. एक सामान्य मानव शुक्राणु में ऑटोसोम की संख्या कितनी होती है?

  • (A) 20 जोड़ी
  • (B) 21 जोड़ी
  • (C) 22 जोड़ी
  • (D) 23 जोड़ी

14. संसार में किसकी जीव की संख्या सर्वाधिक है?

  • (A) मछली
  • (B) भृंग
  • (C) सरीसृप
  • (D) पक्षी

15. ‘जिनेटिक्स’ किसका अध्ययन है?

  • (A) मेंडल का नियम
  • (B) आनुवंशिकता और विचरण
  • (C) DNA संरचना
  • (D) जैव विकास

16. मच्छरों के नियंत्रण हेतु प्रयोग होने वाली कीटभक्षी मछली है?

  • (A) हिलसा
  • (B) लेबियो
  • (C) गेम्बूसिया
  • (D) मिस्टस

17. जैव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया?

  • (A) न्यूटन
  • (B) आइन्स्टाइन
  • (C) डार्विन
  • (D) लैमार्क

18. कौन-सा मनुष्य में अवशेषी अंग नहीं है?

  • (A) निक्टेटिंग पर्दा
  • (B) कर्णाभ मांसपेशियां
  • (C) सामने वाले चपटे दाँत
  • (D) वर्मीफार्म एपेण्डिक्स

19. जीवन की उत्पत्ति के समय कौन स्वतंत्र अवस्था में नहीं पायी जाती थी?

  • (A) मिथेन
  • (B) अमोनिया
  • (C) हाइड्रोजन
  • (D) ऑक्सीजन

20. मलेरिया परजीवी तथा अमीबा को किस श्रेणी में रखा जाता है?

  • (A) प्रोटोजोआ
  • (B) पोरीफेरा
  • (C) सीलेण्ट्रेटा
  • (D) ऐनीलिडा

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted