Biology GK Questions in Hindi

1. कोशिका में राइबोसोम की अनुपस्थिति में निम्न में से कौन-सा कार्य सम्पादित नहीं होगा?

  • (A) श्वसन
  • (B) उत्सर्जन
  • (C) प्रोटीन संश्लेषण
  • (D) कार्बोहाइड्रेट संश्लेषण

2. यदि माइटोकॉण्ड्रिया काम करना बन्द कर दे तो कोशिका में कौन-सा कार्य नहीं हो पाएगा?

  • (A) भोजन का अवकरण
  • (B) भोजन का ऑक्सीकरण
  • (C) भोजन का पाचन
  • (D) भोजन का अवशोषण

3. कोशिका का ऊर्जा गृह (Power House) किसको कहा जाता है?

  • (A) गॉल्जीकाय
  • (B) न्यूक्लिओलस
  • (C) माइटोकॉण्ड्रिया
  • (D) राबोसोम

4. कोशिका में प्रोटीन संश्लेषण कहां होता है?

  • (A) गॉल्जीकाय में
  • (B) राइबोसोम में
  • (C) माइटोकॉण्ड्रिया में
  • (D) सेण्ट्रोसोम में

5. 80% से अधिक सेल (कोशिका) में पाया जाने वाला कौन-सा पदार्थ है?

  • (A) प्रोटीन
  • (B) चर्बी
  • (C) खनिज
  • (D) जल

6. किसकी उपस्थिति के कारण किसी पादप कोशिका और पशु कोशिका में अंतर पाया जाता है?

  • (A) क्लोरोप्लास्ट
  • (B) कोशिका भित्ति
  • (C) कोशिका कला
  • (D) केन्द्रक (नाभिक)

7. गॉल्जीकाय का प्रमुख कार्य क्या है?

  • (A) श्वसन
  • (B) कोशिका विभाजन शुरू करना
  • (C) पाचक रस उत्पन्न करना
  • (D) स्रावी

8. कौन-सा कोशिकांग प्रोटीन संश्लेषण में प्रमुख भूमिका निभाता है?

  • (A) लाइसोसोम एवं सेन्ट्रोसोम
  • (B) एण्डोप्लाज्मिक रेटिकुलम एवं राइबोसोम
  • (C) गॉल्जी उपकरण एवं माइटोकॉण्ड्रिया
  • (D) लाइसोसोम एवं माइटोकॉण्ड्रिया

9. शार्क मछली में कितनी हड्डियाँ होती है?

  • (A) 100
  • (B) 0
  • (C) 200
  • (D) 300

10. मेढ़क का लार्वा क्या कहलाता है?

  • (A) प्यूपा
  • (B) मेगोट
  • (C) कैटरपिलर
  • (D) टेडपॉल

11. माइटोकॉण्ड्रिया किसमें अनुपस्थित होता है?

  • (A) यीस्ट
  • (B) कवक
  • (C) जीवाणु
  • (D) हरे शैवाल

12. जीवद्रव्य (Protoplasm) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?

  • (A) डार्विन
  • (B) पुरकिंजे
  • (C) जॉन रे
  • (D) हैचिंसन

13. ‘जीवद्रव्य जीवन का भौतिक आधार है’ यह किसका कथन है?

  • (A) हेनरी
  • (B) लैमार्क
  • (C) हक्सले
  • (D) ट्रेविरेनस

14. डी. एन. ए. के द्विहेलिक्स प्रारूप को पहली बार किसने प्रस्तावित किया था?

  • (A) वाटसन तथा क्रिक ने
  • (B) फिशर तथा हालडानी ने
  • (C) लामार्क तथा डार्विन ने
  • (D) ह्यूगो डी ब्रीज ने

15. न्यूक्लियस (Nucleus) की खोज सर्वप्रथम किसने की थी?

  • (A) ल्यूवेनहॉक
  • (B) श्वान
  • (C) हॉफमिस्टर
  • (D) ब्राउन

16. वास्तविक केन्द्रक किसमें अनुपस्थित होता है?

  • (A) जीवाणुओं में
  • (B) हरे शैवालों में
  • (C) कवकों में
  • (D) लाइकेनों में

17. कोशिकीय व आण्विक जीव विज्ञान केन्द्र कहाँ स्थित है?

  • (A) मुम्बई
  • (B) कोलकाता
  • (C) बेंगलुरू
  • (D) हैदराबाद

18. पारिस्थितिकी शब्द को सर्वप्रथम प्रतिपादित करने का श्रेय किसको जाता है?

  • (A) ब्राउन को
  • (B) अरस्ते को
  • (C) खुराना को
  • (D) रीटर को

19. मुख्यतः मेनग्रोव वाले ज्वारीय वन कहाँ पाये जाते हैं?

  • (A) नागार्जुन सागर
  • (B) नर्मदा बेसिन
  • (C) सुन्दरवन डेल्टा
  • (D) रंगनथिट्टू पक्षी विहार

20. न्यूनीकृत पत्तियां और धंसे हुए रन्ध्र किसके प्रमुख लक्षण हैं?

  • (A) अधिपादप
  • (B) जलोद्भिद
  • (C) समोद्भिद
  • (D) शुष्कोद्भिद

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted