Biology GK Test in Hindi

1. एक मनुष्य के जीवन को पूर्णरूप से धारणीय करने के लिए आवश्यक न्यूनतम भूमि को क्या कहते हैं?

  • (A) जीवजात
  • (B) पारिस्थितिकीय पदछाप
  • (C) जीवोम
  • (D) निकेत

2. कौन एक प्रवाल विरंजन का सबसे अधिक प्रभावी कारक है?

  • (A) सागरीय प्रदूषण
  • (B) सागरों की लवणता में वृद्धि
  • (C) सागरीय जल के सामान्य तापमान में वृद्धि
  • (D) रोगों एवं महामारियों का फैलना

3. कौन-सी हरित गृह गैस नहीं है?

  • (A) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (B) मिथेन
  • (C) नाइट्रस ऑक्साइड
  • (D) नाइट्रोजन

4. 50 से अधिक देशों द्वारा समर्थित संयुक्त राष्ट्र का मौसम परिवर्तन समझौता कब प्रभावी हुआ?

  • (A) मार्च 21, 1994 को
  • (B) मई 21, 1995 को
  • (C) जून 21, 1996 को
  • (D) जून 21, 1999 को

5. कौन-सा पिछली शताब्दी में पृथ्वी के औसत तापमान में वृद्धि प्रदर्शित करता है?

  • (A) 0.6 डिग्री सेल्सियस
  • (B) 0.7 डिग्री सेल्सियस
  • (C) 0.8 डिग्री सेल्सियस
  • (D) 0.9 डिग्री सेल्सियस

6. कौन-सा वायुमण्डलीय प्रदूषक नहीं होता है?

  • (A) हाइड्रोकार्बन्स
  • (B) कार्बन मोनो ऑक्साइड
  • (C) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (D) सल्फर डाइऑक्साइड

7. कौन-सी गैस पृथ्वी पर ‘हरित गृह प्रभाव’ में सर्वाधिक योगदान करती है?

  • (A) फ्रिओन
  • (B) मीथेन
  • (C) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (D) क्लारोफ्लूओरोकार्बन

8. कौन-सी गैस हीमोग्लोबीन से संयोग कर रक्त में एक विषैला पदार्थ बनाती है?

  • (A) CO2
  • (B) CH4
  • (C) CH4
  • (D) O2

9. भोपाल दुर्घटना में किस गैस का रिसाव हुआ था?

  • (A) कार्बन मोनोऑक्साइड
  • (B) इथाइल आइसोसायनेट
  • (C) मिथाइल आइसोसायनेट
  • (D) SO2 तथा NO2

10. किस वायु प्रदूषक के कारण मनुष्य में तंत्रिका तंत्र सम्बन्धी रोग पैदा होता है?

  • (A) सीसा
  • (B) कैडमियम
  • (C) पारा
  • (D) सिलिका

11. जल प्रदूषण को मापने हेतु कौन-सी जांच की जाती है?

  • (A) बायोमेडिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड
  • (B) बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड
  • (C) बायौमैकेनिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

12. कौन-सी गैस वायु को प्रदूषित नहीं करती है?

  • (A) CO2
  • (B) CO
  • (C) NO2
  • (D) SO2

13. कौन एक वाहन प्रदूषणका भाग नहीं है?

  • (A) H2
  • (B) CO
  • (C) NO2
  • (D) SO2

14. ऊर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है?

  • (A) कोयला
  • (B) परमाणु
  • (C) पेट्रोल
  • (D) सौर

15. कौन अधिकतम ध्वनि प्रदूषण का कारण है?

  • (A) भारी ट्रक यातायात
  • (B) निर्वाचन सभायें
  • (C) पॉप संगीत
  • (D) जेट उड़ान

16. राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी संस्थान कहाँ स्थित है?

  • (A) नागपुर में
  • (B) पुणे में
  • (C) लखनऊ में
  • (D) नई दिल्ली में

17. वायुमण्डल में जिस ओजोन छिद्र का पता लगाया गया है, वह कहाँ स्थित है?

  • (A) आर्कटिक महासागर के ऊपर
  • (B) अण्टार्कटिका के ऊपर
  • (C) भारत के ऊपर
  • (D) अलास्का के ऊपर

18. कौन-सी गैस वैश्विक उष्णता के लिए उत्तरदायी है?

  • (A) केवल ऑक्सीजन
  • (B) ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड
  • (C) कार्बन डाइऑक्साइड और मिथेन
  • (D) केवल मिथेन

19. कौन-सा जैव निम्नीकरणीय प्रदूषक है?

  • (A) वाहित मल
  • (B) भारी धातुएँ
  • (C) रंजक बहिःस्त्राव
  • (D) विरंजक बहिःस्राव

20. प्रदूषकों के रूप में फीनोलिक्स को गंदे पानी से किसका प्रयोग करके निकाला जा सकता है?

  • (A) आयरन विनिमय रेजिन तकनीक
  • (B) इलेक्ट्रोलाइट अपघटन तकनीक
  • (C) उत्क्रम परासरण विधि
  • (D) बहुलक अधिशोषक

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted