Biology Mock Test in Hindi

1. यदि संसार के सभी पौधे मर जाएं, तो किसकी कमी के कारण सभी जन्तु मर जायेंगे?

  • (A) ऑक्सीजन
  • (B) काष्ठ
  • (C) ठण्डी वायु
  • (D) भोजन

2. खाद्य श्रृंखला से अभिप्राय है, किसके द्वारा ऊर्जा अंतरण?

  • (A) भूगर्भ से धरातल की ओर
  • (B) एक जीव से दूसरे के
  • (C) निम्न अक्षांश से उच्च अक्षांश की ओर
  • (D) नदी द्वारा भूमि के जीवों से सागरीय जीवों को

3. सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा यौगिकीकरण कौन है?

  • (A) बैक्टीरिया
  • (B) प्राटोजोआ
  • (C) कवक
  • (D) हरे पौधे

4. पारिस्थितिक संतुलन बनाये रखने के लिए भारत में वन क्षेत्र कितने अनुपात में होना चाहिए?

  • (A) 11.1%
  • (B) 22.2%
  • (C) 33.3%
  • (D) 44.4%

5. मैन्ग्रोव की खेती के लिए निम्न में से कौन-सा क्षेत्र प्रसिद्ध है?

  • (A) कलिम्पोंग का लावा जंगल
  • (B) ओडिशा का दण्डकारण्य जंगल
  • (C) दक्षिणी 24 परगना का सजनेखाली जंगल
  • (D) उत्तराखंड का जिम कार्बेन्ट नेशनल पार्क

6. कौन-सा सबसे अधिक स्थिर पारितंत्र (पारिस्थितिक तंत्र) है?

  • (A) महासागर
  • (B) वन
  • (C) रेगिस्तान
  • (D) पर्वत

7. मनुष्य किसके द्वारा जीवमंडल में पारिस्थितिक सन्तुलन बनाये रख सकता है?

  • (A) वनोन्मूलन
  • (B) सम्बन्धित पौधों की नई किस्में और पालतू पशु की नई नस्ल विकसित करना
  • (C) कीटनाशी और पीड़कनाशी का प्रयोग
  • (D) जीवों की सापेक्ष संख्या के सूक्ष्म सन्तुलन को समझना

8. राष्ट्रीय वानस्पतिक उद्यान कहाँ पर स्थित है?

  • (A) शिमला
  • (B) कोलकाता
  • (C) लखनऊ
  • (D) बंगलुरु

9. भारत में वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?

  • (A) दिल्ली
  • (B) भोपाल
  • (C) देहरादून
  • (D) लखनऊ

10. कौन-सा एक कृत्रिम पारितंत्र है?

  • (A) तालाब
  • (B) खेत
  • (C) वन
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. कौन-सा जैव विविधता के लिए खतरा है?

  • (A) भंगुर पारितंत्र जैसे-मैन्ग्रूव और नम भूमि
  • (B) हिमालय में अगम्य आवास
  • (C) प्राकृतिक आवासों और वनस्पति का विनाश तथा झूम खेती
  • (D) आरक्षित जीवमंडल बनाना

12. भारत में पारिस्थितिक असंतुलन का कौन-सा एक प्रमुख कारण है?

  • (A) वनोन्मूलन
  • (B) मरुस्थलीकरण
  • (C) बाढ़ एवं अकाल
  • (D) वर्षा की परिवर्तनता

13. किसे ‘वैश्विक विरासत का वन’ माना जाता है?

  • (A) उड़ीसा में नंदन कानन
  • (B) असम में काजीरंगा
  • (C) पश्चिम बंगाल में सुन्दर वन
  • (D) प. बंगाल में भारतीय वनस्पति उद्यान, शिवपुर

14. वह वर्णक जो वनस्पति को पराबैंगनी किरणों के दुष्प्रभाव से बचाता है, कौन-सा है?

  • (A) क्लोरोफिल
  • (B) कैरोटिनाइड
  • (C) फाइकोसायनिन
  • (D) प्लास्टिड

15. सर्वाधिक जैव विविधता कहाँ पायी जाती है?

  • (A) उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में
  • (B) शीतोष्ण कटिबंधीय वनों में
  • (C) शंकुधारी वनों में
  • (D) उत्तर ध्रुवीय वनों में

16. काजीरंगा किसलिए जाना जाता है?

  • (A) गैंडा के लिए
  • (B) बाघ के लिए
  • (C) पक्षी के लिए
  • (D) शेर के लिए

17. पारिस्थितिक तंत्र में तत्वों के चक्रण को क्या कहते हैं?

  • (A) रासायनिक चक्र
  • (B) जैव भूरासायनिक चक्र
  • (C) भूवैज्ञानिक चक्र
  • (D) भूरासायनिक चक्र

18. चिपको आन्दोलन मूल रूप से किसके विरुद्ध था?

  • (A) जल प्रदूषण के
  • (B) ध्वनि प्रदूषण के
  • (C) वन कटाई के
  • (D) सांस्कृतिक प्रदूषण के

19. भारत में धारणीय विकास के दृष्टिकोण से विद्युत उत्पाद का सबसे अच्छा स्रोत कौन-सा है?

  • (A) कोयला
  • (B) खनिज-तेल एवं गैस
  • (C) जल-विद्युत
  • (D) परमाणु ऊर्जा

20. धारणीय विकास जिनके उपयोग के संदर्भ में अंतर-पीढ़ीगत संवेदनशीलता का विषय है?

  • (A) प्राकृतिक संसाधन
  • (B) भौतिक संसाधन
  • (C) औद्योगिक संसाधन
  • (D) सामाजिक संसाधन

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted