Biology Quiz in Hindi

1. कौन-सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है?

  • (A) डीजल
  • (B) केरोसिन
  • (C) हाइड्रोजन
  • (D) कोयला

2. कौन-सा अपतृण औद्योगिक प्रवाह से उत्पन्न जल प्रदूषण पर नियंत्रण रखने में उपयोगी सिद्ध हुआ है?

  • (A) पार्थेनियम
  • (B) गज घास
  • (C) जल-संबूल
  • (D) A तथा B दोनों

3. भूमिगत जल के प्रवाह के साथ नीचे की ओर बहने वाले प्रदूषकों को क्या कहते हैं?

  • (A) निक्षालक
  • (B) प्रदूषक
  • (C) मिट्टी के कण
  • (D) स्त्राव

4. अस्थियों का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है?

  • (A) ओरोलॉजी
  • (B) ऑस्टियोलॉजी
  • (C) सेरेमोलॉजी
  • (D) जियोलॉजी

5. पैलीओन्टोलॉजी के अन्तर्गत किसका अध्ययन किया जाता है?

  • (A) मस्तिष्क
  • (B) पादप
  • (C) प्राइमेट्स
  • (D) जीवाश्म

6. ऑर्निथोलॉजी (Ornithology) में किसका अध्ययन होता है?

  • (A) पक्षी
  • (B) स्तनधारी
  • (C) चमगादड़
  • (D) मछली

7. हिस्टोलॉजी (Histology) किससे सम्बन्धित है?

  • (A) ऊतक
  • (B) विषाणु
  • (C) जीवद्रव्य
  • (D) कोशिका

8. घाव (Wound) का अध्ययन क्या कहलाता है?

  • (A) कालोलॉजी
  • (B) ओंकोलॉजी
  • (C) ट्रोमेटोलॉजी
  • (D) डर्मेटोलॉजी

9. विज्ञान की शाखा न्यूरोलॉजी से कौन-सा अंग का अध्ययन किया जाता है?

  • (A) स्नायु तंत्र
  • (B) सीना
  • (C) आँखों
  • (D) निपुल्स

10. जेरेन्टोलॉजी किसके अध्ययन से सम्बन्धित है?

  • (A) शिशु
  • (B) महिलाएँ
  • (C) त्वचा
  • (D) वृद्ध

11. पीडियाट्रिक्स किसके अध्ययन से सम्बन्धित है?

  • (A) अस्थि रोग
  • (B) हृदय रोग
  • (C) शिशु रोग
  • (D) नेत्र रोग

12. टिश्यू कल्चर का अध्ययन किसके लिए उपयोगी है?

  • (A) जीव-जन्तुओं के लिए
  • (B) पौधों के लिए
  • (C) कीड़े-मकोड़ों के लिए
  • (D) आनुवंशिकी के लिए

13. ओनकॉलोजी (Oncology) किनका अध्ययन है?

  • (A) पक्षियाँ
  • (B) कैंसर
  • (C) स्तनपायी प्राणी
  • (D) भूमि

14. जेनेटिक्स में किसका अध्ययन किया जाता है?

  • (A) आनुवंशिकता एवं गुणसूत्र
  • (B) मांसपेशियों का अध्ययन
  • (C) निद्रा का अध्ययन
  • (D) कोशिका

15. आनुवंशिकी किससे सम्बन्धित है?

  • (A) आनुवंशिकता
  • (B) रक्त चाप
  • (C) पाचन तंत्र
  • (D) श्वसन तंत्र

16. जनसंख्या के अध्ययन को क्या कहते हैं?

  • (A) टारपीडोलॉजी
  • (B) जियोग्राफी
  • (C) डेमोग्राफी
  • (D) टीलिओलॉजी

17. रक्त में एण्ट्रीबॉडी एवं एण्टीजन के अध्ययन को क्या कहते हैं?

  • (A) हिस्टोलॉजी
  • (B) गाइनीकोलॉजी
  • (C) सीरोलॉजी
  • (D) बायोलॉजी

18. पारिस्थितिक विज्ञान ‘इकोलॉजी’ का किससे सम्बन्ध है?

  • (A) चिड़ियाँ
  • (B) कोशिका संरचना
  • (C) शरीर संरचना और वातावरण
  • (D) तन्तु

19. DNA संश्लेषण का प्रपिपादन किसने किया था?

  • (A) ओचोआ
  • (B) कॉर्नबर्ग
  • (C) लैमार्क
  • (D) वीसमैन

20. प्लवमान जीन के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था?

  • (A) मेंडल
  • (B) मॉर्गन
  • (C) मैक्लिंटाक
  • (D) हर्टज

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted