बिपिन चन्द्र पाल का जीवन परिचय के कथनों में से कौनसा सही है?

UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) ये काँग्रेस के नरल दल के सदस्य थे।
(B) ये काँग्रेस के गरम दल के सदस्य थे।
(C) ये स्वतन्त्र भारत की पहली सरकार में रक्षा मन्त्री थे।
(D) ये पश्चिम बंगाल के मुख्यमन्त्री थे।

Answer : ये काँग्रेस के गरम दल के सदस्य थे।

विपिन चन्द्र पाल काँग्रेस के गरम दल के सदस्य थे। वर्ष 1906 के बाद भरतीय राजनीति में काँग्रेस के भीतर उग्रवादी दलके उदय के साथ-साथ देश में क्रान्तिकारी उग्रवादी दलों का आविर्भाव हुआ। चार प्रमुख काँग्रेस नेताो बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय विपिन चन्द्र पाल एवं अरविन्द घोष ने इस आन्दोलन का नेतृत्व किया। इन नेताओं ने स्वराज प्राप्ति को ही अपना–प्रमुख लक्ष्य और उद्देश्य बनाया। ये नेता अहिंसात्मक प्रतिरोध, सामूहिक आन्दोलन एवंआत्म बलिदान में विश्वास करते थे।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bipin Chandra Pal Ka Jeevan Parichay