ब्लू कार्बन (Blue Carbon) क्या है?

(A) महासागरों और तटीय पारिस्थितिक तंत्रों द्वारा प्रगृहीत कार्बन
(B) वन जैव मात्रा (बायोमास) और कृषि मृदा में प्रच्छादित कार्बन
(C) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस में अंतर्विष्ट कार्बन
(D) वायुमंडल में विद्यमान कार्बन

Answer : महासागरों और तटीय पारिस्थितिक तंत्रों द्वारा प्रगृहीत कार्बन

Explanation : महासागरों और तटीय पारिस्थितिक तंत्रों द्वारा प्रगृहीत कार्बन 'ब्लू कार्बन' (Blue Carbon) कहलाता है। तटीय पारिस्थितिकी तंत्र एक ऐसा क्षेत्र है जहां भूमि और जल एक साथ जुड़ते हैं। इसमें मैंग्रोव वन, समुद्री घास के मैदान या अंतर्वारीय नामक दलदल, आर्द्रभूमि, मुहाना और खण्ड शामिल हैं। कार्बन मिट्टी या वनस्पति के नीचे तलछट में जमा होता है। स्थलीय कार्बन जब्ती की दरों की तुलना में तटीय पारिस्थितिकी-तन्त्र का एक अनुक्रम कम है और कार्बन डाइऑक्साइड का जमाव 1000 वर्षों की अवधि में जारी रह जह सकता है, लेकिन यह कार्बन को लंबी अवधि तक संगृहीत कर सकता है। जानकर ब्लू कार्बन जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक प्रभाव को कम करता है, क्योंकि तटीय पारिस्थितिकीय तंत्र लंबे समय तक कार्बन को प्रगृहीत कर सकता है। यह भारी धातुओं, पोषक तत्वों और निलम्बित पदार्थ जैसे प्रदूषकों को आत्मसात करता है, जो पानी की गुणवत्ता में सुधार के लिए सहायक होगा। यह यूट्रोफिकेशन को रोकता है। यह मत्स्य पालन पारिस्थितिकी तन्त्र के स्वास्थ्य में सुधार करके स्थानीय लोगों को रोजगार और आय प्रदान करता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Blue Carbon Kya Hai