ब्लूटूथ किसका उदाहरण है?

(A) पी.ए.एन.
(B) एल.ए.एन.
(C) एम.ए.एन.
(D) डब्ल्यू.ए.एन.

Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

Answer : पी.ए.एन.

ब्लूटूथ पी.ए.एन. (Personal Area Network) का उदाहरण है। यह एक वायरलेस तकनीक मानक है, जिसके द्वारा छोटे वेबलेंथ की रेडियो तरंगों का प्रयोग कर कम दूरी (100 मीटर तक) के लिए डाटा का आदान-प्रदान सम्भव बनाया जा सकता है। इसकी सहायता से कम्प्यूटर के विभिन्न उपकरणों जैसे-माउस, की-बोर्ड, ​प्रिन्टर, मॉडेम आदि को बिना तार के आपस में जोड़ा जाता है तथा कम दूरी पर स्थित कम्प्यूटरों को आपस में जोड़कर Wireless Personal Area Network भी बनाया जा सकता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bluetooth Kiska Udaharan Hai