Bollywood GK Questions in Hindi | Latest Bollywood General Knowledge

Bollywood GK Questions in Hindi : भारतीय और विदेशी सिनेमा, फिल्में व फिल्मी पुरस्कार आदि के दिलचस्प सवाल और जवाब देकर अपने फिल्मी सामान्य ज्ञान को परखें।
1. प्रथम भारतीय फिल्म कौन-सी थी?

  • (A) आलम आरा
  • (B) देवदास
  • (C) राजा हरिश्चन्द्र
  • (D) नीचा नगर

2. मनोरंजन कर से छूट प्राप्त करने वाली पहली भारतीय फिल्म कौन सी थी?

  • (A) अमृत मंथन
  • (B) शहीद
  • (C) हकीकत
  • (D) झनक झनक पायल बाजे

3. भारत की प्रथम बोलती फिल्म कौन-सी थी?

  • (A) आलम आरा
  • (B) देवदास
  • (C) महल
  • (D) अंदाज

4. भारत में पहली अंग्रेजी फिल्म कौन-सी थी?

  • (A) आवारा
  • (B) बैजू बावरा
  • (C) नूरजहाँ
  • (D) महल

5. 70 एम.एम. में बनी भारत की पहली फिल्म कौन सी थी?

  • (A) कागज के फूल
  • (B) शोले
  • (C) मिर्जा ग़ालिब
  • (D) सैरेंध्री

6. भारत में सर्वप्रथम फिल्म का प्रदर्शन कब हुआ?

  • (A) 7 जुलाई, 1896
  • (B) 7 अगस्त, 1902
  • (C) 7 जुलाई, 1910
  • (D) 7 दिसम्बर, 1896

7. पहली सिनेमास्कोप फिल्म कौन-सी थी?

  • (A) अनाड़ी
  • (B) कागज के फूल
  • (C) इंसान जाग उठा
  • (D) धूल का फूल

8. फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित प्रथम विदेशी कौन थी?

  • (A) नूरजहाँ
  • (B) रेशमा
  • (C) नाजिया हसन
  • (D) सलमा आगा

9. प्रथम भारतीय फिल्म निर्माती महिला कौन थी?

  • (A) नूतन
  • (B) मुमताज
  • (C) शर्मिला टैगोर
  • (D) फातिमा बेगम

10. टीवी धारावाहिक 'भारत एक खोज' के निर्देशक कौन थे?

  • (A) श्याम बेनेगल
  • (B) बिमल रॉय
  • (C) राज कपूर
  • (D) अनुराग कश्यप

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted