Bollywood GK Quiz | General Knowledge Quiz on Bollywood in Hindi

Bollywood GK Test in Hindi : भारतीय सिनेमा और विदेशी सिनेमा, फिल्में व फिल्मी पुरस्कार आदि के दिलचस्प सवाल और जवाब आपके फिल्मी सामान्य ज्ञान का बढ़ाने के लिए दी जा रही है। यह सवाल क्विज प्रोग्रामों में अधिकतर पूछे जाते है। इसलिए फिल्मी जीके पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ क्विज दी गई है। जिसके द्यारा आप अपनी Indian Cinema/Bollywood GK की नॉलेज को जांच सकते है। तो आइये बॉलीवुड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के सवालों का जवाब देकर अपने आपको परखे।

1. भारत में निर्मित प्रथम अंग्रेजी फिल्म का नाम क्या था?

  • (A) ए पैसेज ऑफ इंडिया
  • (B) इंग्लिश
  • (C) नूरजहाँ
  • (D) हेवन ऑन अर्थ

2. रजत जयंती मनाने वाली प्रथम फिल्म कौन थी?

  • (A) कपाल कुण्डला
  • (B) हिम्मतवाला
  • (C) बेताब
  • (D) नायक

3. विदेश में प्रशिक्षित प्रथम भारतीय फिल्म तकनीशियन कौन थे?

  • (A) पृथ्वीराज कपूर
  • (B) अर्देशिर ईरानी
  • (C) दादा साहेब फाल्के
  • (D) शशि कपूर

4. भारत में निर्मित प्रथम पंजाबी फिल्म का नाम क्या था?

  • (A) जिन्हें मेरा दिल लुटीयाँ
  • (B) दिल अपना पंजाबी
  • (C) शीला
  • (D) धरती

5. फिल्मो में पहला संगीत-निर्देशक का गौरव किसे प्राप्त है?

  • (A) फिरोजशाह मिस्त्री
  • (B) एस डी बर्मन
  • (C) मदन मोहन
  • (D) नौशाद

6. प्रथम भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह कब हुआ था?

  • (A) 07 जनवरी, 1955
  • (B) 24 जनवरी, 1952
  • (C) 01 फरवरी, 1962
  • (D) 25 दिसम्बर, 1952

7. भारत में निर्मित प्रथम मराठी फिल्म का नाम क्या था?

  • (A) विट्ठल
  • (B) श्वांस
  • (C) विलासी ईश्वर
  • (D) नटरंग

8. राज्यसभा के सदस्य के रूप में चुनी जाने वाली पहली अभिनेत्री कौन थी?

  • (A) रूपा गांगुली
  • (B) नरगिस दत्त
  • (C) रेखा
  • (D) माधुरी दीक्षित

9. गीतकार प्रदीप का वास्तविक नाम क्या था?

  • (A) महेंद्र कपूर
  • (B) प्रेम धवन
  • (C) रामचंद्र द्विवेदी
  • (D) सी रामचंद्र

10. भारत में सर्वप्रथम फिल्म का प्रदर्शन कहाँ किया गया था?

  • (A) ताज होटल, मुंबई
  • (B) ओबेराय होटल, पुणे
  • (C) फिल्म सिटी, मुंबई
  • (D) वाट्सन होटल, मुंबई

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted