बोर्रा गुफाएं कहां स्थित है?

(A) हॉर्सले
(B) अनंथगिरी
(C) नागरी
(D) नल्लामाला

Answer : अनंथगिरी की पहाड़ियों पर

Explanation : बोर्रा गुफाएं भारत के पूर्वी तट पर अराकूघाटी की अनंथगिरी की पहाड़ियों पर स्थित है। इन गुफाओं की खोज वर्ष 1807 में विलियम किंग जॉर्ज ने की थी। ये गुफाएँ भारत की सबसे बड़ी गुफाओं में से एक मानी जाती है। ये समुद्र तल से 2,313 फुट की ऊँचाई पर स्थित हैं। ये गुफाएँ मुख्यतः आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में स्थित हैं। इन गुफाओं की छत व फर्श से प्राकृतिक निक्षेप निकलते हैं। जिन्हें स्टैलेग्माइट व स्टैलेक्टाइट कहा जाता है। ये भारत में प्राकृतिक स्टैलेग्माइट व स्टैलेक्टाइट की सबसे बड़ी गुफा है।
Tags : भारत का भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Borra Gufayen Kahan Sthit Hai