बोत्सवाना के राष्ट्रपति कौन है?
(A) मौरिसियो मैक्री
(B) जस्टिन ट्रूडो
(C) मोकवीत्सी मासिसी
(D) एल्बर्टो फर्नाण्डेज
Answer : मोकवीत्सी मासिसी (Mokgweetsi Masisi)
Explanation : बोत्सवाना के राष्ट्रपति मोकवीत्सी मासिसी (Mokgweetsi Masisi) है। अफ्रीकी देश 'बोत्सावाना' के चीफ जस्टिस टेरेन्स रानोवाने द्वारा 25 अक्टूबर, 2019 को वर्तमान राष्ट्रपति मोकवीत्सी मासिसी को फिर से पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए निर्वाचितस घोषित किया गया। मासिसी की सत्ताधारी 'बोत्सवाना डेमोक्रेटिक पार्टी (BDP) को 23 अक्टूबर को हुए आम चुनाव में सरकार बनाने के लिए आवश्यक न्यूनतम 29 संसदीय सीट प्राप्त करने के बाद विजेता घोषित किया गया। बता दे कि मासिसी ने 1 अप्रैल, 2018 को बोत्सवाना के पांचवें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : कौन क्या है, बोत्सवाना, राष्ट्रपति
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams