ब्रह्म समाज की स्थापना कब हुई थी?

(A) सन् 1827 में
(B) सन् 1828 में
(C) सन् 1831 में
(D) सन् 1843 में

Answer : सन् 1828 में

ब्रह्म समाज की स्थापना वर्ष 1828 में हुई थी। ब्रह्म समाज हिन्दू धर्म का प्रथम सुधार आन्दोलन था। इसकी स्थापना राजाराम मोहन राय ने 20 अगस्त, 1828 ई. को कलकत्ता में की थी। राजाराम मोहन राय को भारतीय पुनर्जागरण का मसीहा माना जाता है। इन्हें फारसी, अरबी, संस्कृत जैसी प्राच्य भाषाओं एवं लैटिन, यूनानी, फ्रांसीसी, अंग्रेजी, हिब्रू जैसी पाश्चात्य भाषाओं में निपुणता प्राप्त थी। इन्होंने एकेश्वरवाद में विश्वास व्यक्त करते हुए मूर्ति पूजा एवं अवतारवाद का विरोध किया। इन्होंने कर्म के सिद्धान्त तथा पुनर्जन्म पर कोई निश्चित मत व्यक्त नहीं किया। राय ने धर्म ग्रंथों को मानवीय अन्तरात्मा तथा तर्क से ऊपर नहीं माना।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Brahm Samaj Ki Sthapna Kab Hui Thi