ब्रह्मगिरी वन्यजीव अभयारण्य कहां स्थित है?

(A) उडुपी
(B) मंडया
(C) कोडागू
(D) हसन

Answer : कर्नाटक के कोडागू जिले में

Explanation : ब्रह्मगिरी वन्यजीव अभयारण्य कर्नाटक के कोडागू जिले में स्थित है। यह अभ्यारण्य 181 वर्ग किमी में फैला है और कुट्टा से माकुट्टा के बीच बना हुआ है। यह अभ्यारण्य अनेक प्रकार के विशिष्ट पक्षियों के लिए प्रसिद्ध है। इसके अतिरिक्त यहाँ भालू, हाथी, हिरन, चीते, जंगली बिल्ली व लॉयन टेल मंकी आदि जीव भी पाए जाते हैं। ब्रह्मगिरि अभरारण्य में विभिन्न प्रकार के पक्षी देखने के लिए अक्टूबर से मई काफी संख्या में पर्यटक आते है।
Tags : भारत का भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Brahmagiri Vanya Jeev Abhyaran Kaha Sthit Hai