‘ब्रिक’ शब्द किसने गढ़ा था?

(A) जिम ओ ‘नील
(B) बाराक ओबामा
(C) जॉन कैनेडी
(D) व्लादिमिर पुतिन

Question Asked : Uttarakhand PCS (Pre) 2016

Answer : वर्ष 2002

Explanation : विश्व की बड़ी उदीयमान बाजार अर्थव्यवस्थाओं – ब्राजील, रूस, भारत तथा चीन के समूह को 'क्रिक' (BRIC) कहते हैं। इस शब्द का प्रतिपादन वर्ष 2001 में गोल्डमैन सैम के अर्थशास्त्री जिम ओ नील (Jim O' Neill) ने किया था। इस समूह का प्रथम सम्मेलन 16 जून, 2009 को येकातरिनबर्ग रूस में हुआ था। 14 अप्रैल, 2011 को सान्या चीन में आयोजित तीसरे बिक्स सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीका के शामिल होने से ब्रिक (BRIC), ब्रिक्स (BRICS) में रूपांतरित हो गया।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Brik Shabd Kisne Gadha Tha