ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स का चुनाव लड़ने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?

(A) दादाभाई नौरोजी
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) फिरोजशाह मेहता
(D) डब्ल्यू. सी. बनर्जी

Answer : डब्ल्यू. सी. बनर्जी

Explanation : ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स का चुनाव लड़ने वाले प्रथम भारतीय डब्ल्यू. सी. बनर्जी थे। डब्ल्यू. सी. बनर्जी का पूरा नाम व्योमेश चंद्र बनर्जी है जिसे सरल भाषा के रूप में उमेश चंद्र बनर्जी भी कहा जाता है। हालांकि डब्ल्यू.सी. बनर्जी ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स का चुनाव चुनाव हार गए थे। बता दे कि दादाभाई नौरोजी ब्रिटिश संसद के सदस्य चुने जाने वाले प्रथम भारतीय थे। उमेश चंद्र बनर्जी (29 दिसंबर 1844 – 21 जुलाई 1906) भारतीय बैरिस्टर एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष थे। उन्होंने ब्रितानी संसद में प्रवेश पाने की उन्होने दो कोशिशें की किंतु असफल रहे।
Related Questions
Web Title : British House Of Commons Ka Chunav Ladane Wale Pratham Bharatiya Kaun The