ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(B) गोपालकृष्ण गोखले
(C) राधाकांत देव
(D) आनंदमोहन बोस

Answer : राधाकांत देव

Explanation : ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन के प्रथम अध्यक्ष राधाकांत देव थे। 1851 में लैंड होल्डर्स सोसाइटी एवं बंगाल ब्रिटिश इंडिया सोसाइटी के विलय के उपरांत यह संगठन अस्तित्व में आया। इसके अध्यक्ष राधाकांत देव थे। इसके सचिव देवेन्द्रनाथ टैगोर चुने गये थे।
Related Questions
Web Title : British Indian Association Ke Pratham Adhyaksh Kaun The