B.Sc. (Agriculture) के बाद PCS कैसे बनें?

Answer : सिलेबस अनुसार तैयारी करें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) हर वर्ष पीसीएस अधिकारियों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है। कृषि स्नातकों के लिए इस परीक्षा में कुछ पद अलग से निर्धारित होते हैं। पीसीएस के पदों के लिए तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाता है। पहला चरण (प्रारंभिक परीक्षा) केवल क्वालिफाई प्रकार का होता है, जिसमें दो पेपर होते हैं- सामान्य अध्ययन और सीसैट। दूसरे चरण (मुख्य परीक्षा) में सामान्य अध्ययन, निबंध, सामान्य हिंदी और वैकल्पिक विषय की परीक्षा होती है। आखिरी चरण साक्षात्कार का होता है, जिसमें सफल होने के बाद अधिकारी के पद पर आपका चयन होता है।
Related Questions
Web Title : Bsc Agrichulturai Ke Baad Pcs Kaise Bane