बुकर पुरस्कार किसे दिया जाता है?

Man Booker Prize related to

(A) खेल
(B) साहित्य
(C) कला
(D) फिल्म

Answer : साहित्य (Literature)

बुकर पुरस्कार साहित्य (Literature) के क्षेत्र में दिया जाता है। जो नोबेल पुरस्कार के बाद सबसे बड़ा पुरस्कार माना जाता है। बुकर पुरस्कार की स्थापना सन् 1969 में इंगलैंड की बुकर मैकोनल कंपनी द्वारा की गई थी। मैन बुकर पुरस्कार फ़ॉर फ़िक्शन (Man Booker Prize for Fiction) जिसे संक्षिप्त रूप में मैन बुकर पुरस्कार या बुकर पुरस्कार भी कहा जाता है। यह हर साल मौलिक अंग्रेजी उपन्यास के लिए दिया जाता है। जिसकी पुरस्कार राशि 65000 अमेरिकी डॉलर होती है। बुकर पुरस्कार की राशि लेखक और अनुवादक के बीच बंटती है। पहला बुकर पुरस्कार अलबानिया के उपन्यासकार इस्माइल कादरे को दिया गया था और अबतक कुल 5 बार यह पुरस्कार भारतीय मूल के लेखकों को मिला है।
Tags : पुरस्कार और सम्मान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bukar Puraskar Kise Diya Jata Hai