बुल्स आई शब्द किस खेल से संबंधित है?
(A) बॉक्सिंग
(B) बास्केट बॉल
(C) पोलो
(D) शूटिंग
Explanation : बुल्स आई शब्द शूटिं खेल से संबंधित है। बुल्स-आई (bull's-eye) से तात्पर्य किसी लक्ष्य के केन्द्र बिन्दु से है जहां निशाना लगाया जाता है और विस्तृत रूप में इसका अर्थ लक्ष्य पर लगने वाले किसी भी निशाने से है। बुल्स आई को परंपरागत पिस्तौल-निशानेबाजी प्रतियोगिता के नाम से भी जाना जाता है, इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी निश्चित समय में निर्धारित दूरी पर स्थित कागज पर निशाना लगाते हैं। यह खेल कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका में अत्यंत लोकप्रिय है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : खेल जगत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams