बूंद अघात सहै गिरि कैसे में कौन सा अलंकार है?

(A) उपमा अलंकार
(B) उदाहरण अलंकार
(C) उत्प्रेक्षा अलंकार
(D) रूपक अलंकार

Answer : उदाहरण अलंकार

Explanation : बूँद अघात सहहिं गिरि कैसे। खल के बचन संत सह जैसे। पंक्ति में उदाहरण अलंकार है। उदाहरण अलंकार की परिभाषा – यह अलंकार 'दृष्टांत' से इस अर्थ में भिन्न है कि इसमें वाचक शब्द (ज्यों, जैसे आदि) का प्रयोग होता है। इसके अलावा 'दृष्टांत' में कवि का ध्यान उपमान वाक्य पर विशेष रहता है, जबकि 'उदाहरण' में उपमेय वाक्य पर रहता है। सामान्य हिंदी प्रश्न पत्र में अलंकार संबंधी प्रश्न SSC, BEd, IAS, सब इंस्पेक्टर, पीसीएस, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी साबित होगें।
Tags : अलंकार अलंकारिक शब्द उदाहरण अलंकार
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bund Aghat Shahai Giri Kaise Me Alankar