सीए बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

(A) सीपीटी
(B) आईपीसीसी
(C) सीए फाइनल कोर्स
(D) उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : सीए यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं होती है। हालांकि कॉमर्स विषय से स्नातक/परास्नातक (55% अंक, अन्य ​विषय के लिए 60% अंक) सीधे प्रवेश भी ले सकते हैं। अगर आप 12वीं के बाद सीए करना चाहते हैं, तो करीब एक वर्ष की बचत हो जाती है। सीए की परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। 12वीं पास, किसी भी आयु का उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकता है। 12वीं के बाद सबसे पहले आपको फाउंडेशन एग्जामिनेशन पास करनी होगी। इसके लिए आईसीएआई की वेबसाइट (www.icai.org) पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है। इसके बाद आपको एंट्रेंस की परीक्षा देनी होती है। CA का कोर्स करने के लिए आपको तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ता है। जिसमें पहला सीपीटी (Common Proficiency Test), दूसरा आईपीसीसी (Integrated Professional Competency Course) तीसरा फाइनल राउंड सीए (Chartered Accountant) होता है। फाइनल परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आप आईसीएआई में मेंबर बन जाते हैं। आईसीएआई का सर्टिफिकेट जारी होने के बाद आपको सीए के तौर पर मान्यता मिल जाती है।
Tags : चार्टर्ड अकाउंटेंट
Related Questions
Web Title : Ca Banne Ke Liye Kaun Si Padhai Karni Padti Hai