कलकत्ता में बेथ्यून स्कूल की स्थापना किसने की?

(A) ऐनी बेसेंट
(B) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(C) जॉन इलियट ड्रिंकवाटर बेथूने
(D) सरोजिनी नायडू

Answer : जॉन इलियट ड्रिंकवाटर बेथूने

Explanation : कलकत्ता में बेथ्यून स्कूल की स्थापना जॉन इलियट ड्रिंकवाटर बेथूने (John Elliot Drinkwater Bethune) ने की थी। वर्ष 1849 में स्थापित यह पहले महिला कॉलेज के रूप में की गई थी। वर्ष 1856 में इस कॉलेज का नाम बदलकर बेथ्यून स्कूल कर दिया गया। स्कूल की एक प्रबन्ध समिति का गठन किया गया, जिसका सचिव ईश्वरचन्द्र विद्यासागर को बनाया गया। अगस्त, 1878 में इस स्कूल को महाविद्यालय के साथ मिला दिया गया। ईश्वरचंद्र विद्यासागर एक प्रमुख समाज सुधारक थे, जो सेक्रेटरी के रूप में हिन्दू फीमेल कॉलेज से सम्बद्ध थे। इसे आगे चलकर बेथ्यून फीमेल स्कूल के नाम से जाना जाने लगा था।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Calcutta Mein Bethune School Ki Sthapna Kisne Ki