कैम्पोस और लानोस घास के मैदान कहां पाए जाते हैं?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) मध्य एशिया
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) पूर्वी एशिया

Answer : दक्षिण अमेरिका

उष्ण घास के मैदान/सवाना तुल्य मैदान का विस्तार 5° से 20° अक्षांशों के मध्य दोनों गोलाधों में है। ये घास के मैदान मुख्यतया: मरुस्थलीय क्षेत्र तथा उष्णकटिबंधीय क्षेत्र के मध्य आते हैं। इस प्रदेश की जलवायु सहारा तुल्य तथा भूमध्य सागरीय जलवायु के मध्य की है तथा वार्षिक तापमान लगभग 18°C होता है। यह क्षेत्र 10-20 इंच वृष्टि प्राप्त करते हैं। ये घास क्षेत्र अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न नामों से जाने जाते हैं, जैसे :
कैम्पोस व लानोस – दक्षिण अमेरिका
डॉन – ऑस्ट्रेलिया
वेल्ड – अफ्रीका
स्टेपीज – मध्य एशिया
प्रेयरीज – उत्तर अमेरिका
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Campos Aur Llanos Ghas Ke Maidan Kaha Paye Jate Hain