केनरा बैंक की स्थापना किसने की?

Who founder Canara Bank

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) अम्मेम्बाल सुब्बाराव पै
(C) एओ ह्यूम
(D) श्यामाप्रसाद मुखर्जी

Answer : अम्मेम्बाल सुब्बाराव पै (Ammembal Subba Rao Pai)

केनरा बैंक की स्थापना अम्मेम्बाल सुब्बाराव पै (Ammembal Subba Rao Pai) ने की। इन्होंने वर्ष 1906 में 'केनरा हिन्दु परमानेंट फंड' नाम से संस्था खोली जो 1910 में 'केनरा बैंक लिमिटेड' कंपनी बनी। वर्ष 1969 में राष्ट्रीयकरण के बाद यह केनरा बैंक के रूप में पल्लवित हुआ। केनरा बैंक एक राज्य के स्वामित्व वाली वाणिज्यिक बैंक है जो बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है। इसकी स्थापना 1906 में हुई। केनरा बैंक का मुख्यालय बेंगलुरु (कर्नाटक) में है। पूरे देश में केनरा बैंक की 6204 शाखाएं और 9395 एटीएम काम कर रहे हैं। इसमें 8.27 करोड़ का बढ़ता हुआ ग्राहक आधार है। इसे वर्ष 2014 में एमएसएमई बैंकिंग उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी बैंकिंग सामान्य ज्ञान राष्ट्रीय आय
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Canara Bank Ki Sthapna Kisne Ki