कैप्सूल का कवर किसका बना होता है?

(A) प्रोटीन का
(B) सैल्युलोज का
(C) अंडे के छिलके का
(D) स्टार्च का

Answer : प्रोटीन का

कैप्सूल का कवर जिलेटिन (प्रोटीन) का बना होता है। कैप्सूल का कवर में लगने वाली सामग्री जिलेटिन क तरह का पॉलिमर ही है। लेकिन प्लास्टिक से अलग जिलेटिन एक तरह का प्रोटीन होता है। वही प्रोटीन जो आपके शरीर में भी है। इसलिए कैप्सूल में काम आने वाला प्रोटीन जानवरों के शरीर से निकाला जाता है। मरने के बाद जानवरों की हड्डियों और चमड़ी को डीहाइड्रेट करने पर जिलेटिन मिलता है।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर विज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Capsule Ka Cover Kiska Bana Hota Hai