कला एवं संस्कृति

1. राजस्थान में कपिल मुनि का मेला कोलायत में कब भरता है?

(A) आश्विन माह
(B) भाद्रपद माह
(C) मार्गशीर्ष माह
(D) कार्तिक माह

2. कपिल मुनि का मेला कहां लगता है?

(A) नाथद्वारा, राजसमंद
(B) बंशी पहाड़पुर, भरतपुर
(C) झालरापाटन, झालावाड़
(D) कोलायत, बीकानेर

3. डिग्गी कल्याण जी का मेला कब लगता है?

(A) बैशाख की पूर्णिमा
(B) भाद्रपद शुक्ला की एकादशी
(C) श्रावण की अमावस्या
(D) उपयुक्त सभी

4. तुला राशि का शुभ रंग क्या है?

(A) कत्थई रंग
(B) सुनहरा रंग
(C) नेवी ब्लू रंग
(D) हरा रंग

5. दामणा आभूषण कहां पहना जाता है?

(A) नाक में
(B) गले में
(C) हाथ में
(D) सिर में

6. भारत का कौन सा नगर मंदिरों का नगर कहलाता है?

(A) सिसई
(B) रामजरी
(C) नरसिंहपुर
(D) एहोल

7. भारत में विख्यात तट मंदिर कहां स्थित है?

(A) कांचीपुरम
(B) चेन्नई
(C) सारनाथ
(D) महाबलीपुरम

8. मोपिन महोत्सव कहां मनाया जाता है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) केरल
(D) गुजरात

9. जानकी वल्लभ शास्त्री का जन्म कब हुआ था?

(A) 7 अप्रैल 1916
(B) 5 फरवरी 1916
(C) 15 अप्रैल 1915
(D) 25 फरवरी 1910

10. पंडित जसराज किस गायकी से संबंधित थे?

(A) ध्रुपद
(B) ख्याल
(C) ठुमरी
(D) उपयुक्त सभी

11. पंडित जसराज की मृत्यु कब हुई?
12. अपरा एकादशी का महत्व क्या है?
13. अंग्रेजी महीनों के अनुसार सावन कौन से महीने में आता है?

(A) जुलाई-अगस्त
(B) फरवरी-मार्च
(C) सितंबर-अक्टूबर
(D) जून-जूलाई

14. श्रावण के बाद कौन सा महीना आता है?

(A) भाद्रपद
(B) जयेष्ट
(C) चैत्र
(D) फाल्गुन

15. वैशाख के बाद कौन सा महीना आता है?

(A) अगहन
(B) जयेष्ट
(C) चैत्र
(D) फाल्गुन