परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. उत्तराखंड में जड़ी-बूटियों की प्राप्त होने वाली किस्में लगभग है?
Question Asked : Uttarakhand PCS Mains, 2002

(A) 100
(B) 500
(C) 1000
(D) 1800

2. उत्तराखंड में उगाई जाने वाली फसलों का सबसे बड़ा महत्वपूर्ण समूह है?
Question Asked : Uttarakhand UDA/LDA Pre. 2003

(A) धान, गन्ना, झिंगोरा व अरहर
(B) धान, गेहूं, मंडुवा व आलू
(C) गेहूं, मंडुवा, झिगोरा व आलू
(D) धान, गेहूं, अरहर व मसूर

3. उत्तराखंड में कृषि भूमि नापने का पैमाना है?
Question Asked : Uttarakhand PCS Pre 2002

(A) मीटर व सेंटीमीटर
(B) गज व फिट
(C) नाली व मुट्टी
(D) बीघा व बिस्वा

4. भारत के प्रथम लोकपाल कौन हैं?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) प्रदीप कुमार मोहंती
(B) पिनाकी चंद्र घोष
(C) दीपक मिश्रा
(D) टीएस ठाकुर

5. देश का पहला पूर्ण सौर ऊर्जा संचालित जिला न्यायालय हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) जालौन
(B) खूंटी
(C) जयपुर
(D) बैंगलौर

6. भोपाल कितनी पहाड़ियों पर बसा है?
Question Asked : MPPCS Pre. 2010

(A) सात पहाड़ियों पर
(B) पांच पहाड़ियों पर
(C) एक पहाड़ी पर
(D) दो पहाड़ियों पर

7. वर्तमान में दिल्ली का उप राज्यपाल कौन है?
Question Asked : UKPSC Combined State (Civil) Lower Subordinate Service Exam 2021

(A) किरण बेदी
(B) अनिल बैजल
(C) नजीब जंग
(D) विनय कुमार सक्सेना

8. इंडियन ओपिनियन समाचार-पत्र की शुरुआत किसने की थी?
Question Asked : UKPSC Combined State (Civil) Lower Subordinate Service Exam 2021

(A) राजा महेंद्र प्रताप
(B) लाला हरदयाल
(C) मोहनदास करमचंद गांधी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

9. शिक्षा की वर्धा योजना किसके द्वारा प्रस्तावित थी?
Question Asked : UKPSC Combined State (Civil) Lower Subordinate Service Exam 2021

(A) डॉ. राधाकृष्णन
(B) डीएस कोठारी
(C) डब्ल्यूडब्ल्यू हंटर
(D) महात्मा गांधी

10. तीन कठिया अनुबंध किस आंदोलन से संबंधित है?
Question Asked : UKPSC Combined State (Civil) Lower Subordinate Service Exam 2021

(A) चंपारण सत्याग्रह
(B) असहयोग आंदोलन
(C) भारत छोड़ो आंदोलन
(D) नमक सत्याग्रह

11. भारत में विद्युत तार के जनक कौन थे? Vidyut Tar Ke Janak
Question Asked : UKPSC Combined State (Civil) Lower Subordinate Service Exam 2021

(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) विलियम बैंटिक
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) इनमें से कोई नहीं

12. ब्रह्म समाज के संस्थापक कौन थे? Brahmo Samaj Ke Sansthapak
Question Asked : MP Police Constable (General Duty) Exam 2017

(A) एम.जी. रानोड
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) राजा राम मोहन रॉय
(D) दयानंद सरस्वती

13. ‘बिहार समाजवादी पार्टी’ का गठन किसने किया?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) फूलन प्रसाद वर्मा
(B) स्वामी योगानंद
(C) नरहरि पारीख
(D) दादाभाई नौरोजी

14. मार्श गैस किसे कहा जाता है?
Question Asked : RRB NTPC 2016

(A) प्रोपेन
(B) इथेन
(C) मीथेन
(D) ब्यूटेन

15. जाति का प्रजातीय सिद्धांत किसने दिया?
Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

(A) जी एस घुरिए
(B) डी एन मजूमदार
(C) हर्बट होप रिस्ली
(D) जे एच हट्टन