करियर सलाह

1. इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स फीस कितनी है?

(A) 15 हजार
(B) 20 हजार
(C) 30 हजार से 2.5 लाख
(D) 5 लाख से 10 लाख

2. समाज सेवा के लिए क्या करना चाहिए?

(A) गैर-सरकारी संगठन से जुड़ना
(B) समाज सेवा के गुणों को समझना
(C) मास्टर इन सोशल वर्क डिग्री
(D) उपयुक्त सभी

3. आईएएस बनने की उम्र सीमा क्या है?

(A) न्यूनतम आयु 18 साल
(B) न्यूनतम आयु 21 साल
(C) न्यूनतम आयु 25 साल
(D) न्यूनतम आयु 28 साल

4. डीम्ड विश्वविद्यालय क्या होता है?

(A) प्राइवेट यूनिवर्सिटीज
(B) सरकार द्वारा वित्त प्रदान यूनिवर्सिटीज
(C) खास श्रेणी की यूनिवर्सिटीज
(D) शिक्षा के किसी खास क्षेत्र में उच्च स्तर पर काम वाली शिक्षक संस्था

5. BSc के बाद बैंकिंग में जाने के लिए क्या करें?

(A) पाठ्यक्रम के अनुरूप तैयारी
(B) राष्ट्रीय समाचार पत्रों का अध्ययन
(C) ज्यादा से ज्यादा मॉडल पेपरों का हल निकालना
(D) उपयुक्त सभी

6. 12वीं के बाद रेलवे में नौकरी के क्या अवसर है?

(A) ग्रुप ‘सी’ के पद
(B) ग्रुप ‘डी’ के पद
(C) a और b दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

7. NCC का उद्देश्य क्या है? Aims of NCC in Hindi

(A) अनुशासन
(B) साहचर्य
(C) नि:स्वार्थ सेवा-भाव
(D) उपयुक्त सभी

8. भारत में एनसीसी के कितने निदेशालय है?

(A) 15 निदेशालय
(B) 17 निदेशालय
(C) 20 निदेशालय
(D) 27 निदेशालय

9. NCC दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है?

(A) 16 अप्रैल
(B) नवंबर माह के चौथे रविवार
(C) 5 जनवरी
(D) अप्रैल माह के चौथे रविवार

10. एनसीसी की स्थापना कब हुई और किसने की?

(A) 13 मार्च 1948 में एम् पणिक्कर ने
(B) 16 अप्रैल 1948 में कुंजरु समिति ने
(C) 16 जुलाई, 1948 में कुंजरु समिति ने
(D) 26 अप्रैल 1947 में हृदय नाथ ने

11. NCC की फुल फॉर्म हिंदी में क्या है?

(A) राष्ट्रीय कैडेट कोर्स
(B) राष्ट्रीय कैंडिडेट कोर
(C) राष्ट्रीय कैडेट कोर
(D) राष्ट्रीय कैडेट कंपनी

12. आईएएस के लिए योग्यता व उम्र क्या होनी?

(A) 10वीं पास व उम्र 20 वर्ष
(B) 12वीं पास व उम्र 18 वर्ष
(C) स्नातक व उम्र 21 वर्ष
(D) परास्नातक व उम्र 25 वर्ष

13. सहायक कमांडेंट के लिए योग्यता क्या है?

(A) 10वीं पास
(B) 12वीं पास
(C) स्नातक
(D) परास्नातक

14. 12वीं के बाद सरकारी नौकरी कौन-कौन सी है?

(A) एसएससी 10+2
(B) रेलवे में ग्रुप डी
(C) यूपीएसएसएससी
(D) उपयुक्त सभी

15. बीटेक कितने साल का कोर्स होता है?

(A) 2 साल का
(B) 3 साल का
(C) 4 साल का
(D) 5 साल का