छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रश्न

छत्तीसगढ़ पीसीएस CGPSC में अबतक पूछे गए प्रश्नों का उत्तर सहित संग्रह देखें। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में अक्सर पूछे जाने वाले वाले प्रश्नों के साथ महत्वपूर्ण CGPSC परीक्षोपयोगी प्रश्नों का उत्तर सहित अवलोकरन करें। जो आपके लिए CGPSC की आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभकारी सिद्ध होगा।

1. भारतीय ब्रह्म समाज के संस्थापक कौन थे?

(A) शिवनाथ शास्त्री
(B) केशव चंद्र सेन
(C) राजाराम मोहन राय
(D) रामकृष्ण परमहंस

2. करचोबी किस राज्य की कढ़ाई है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) गुजरात

3. कसूती भारत के किस राज्य की कढ़ाई है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) गुजरात

4. फुलकारी कढ़ाई किस राज्य की कला है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) गुजरात

5. भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार का क्या नाम है?

(A) वीर चक्र
(B) महावीर चक्र
(C) परमवीर चक्र
(D) अशोक चक्र

6. भारत का सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार कौन सा है?

(A) वीर चक्र
(B) महावीर चक्र
(C) अशोक चक्र
(D) परमवीर चक्र

7. ‘विशुद्धिमग्ग’ के रचयिता कौन हैं?

(A) नागार्जुन
(B) पद्मसंभव
(C) वसुबंधु
(D) बुद्धघोष

8. वायरस क्या है? Virus Kya Hai

(A) वायरस शब्द एक डच माइक्रोबायोलॉजिस्ट एमडब्लू बेजेरिन्क का दिया हुआ है।
(B) वायरस का न्यूक्लिक एसिड जीनोम RNA अथवा DNA आधारित हो सकता है।
(C) DNA आधारित वायरस अधिकांशतः सिंगल स्ट्रेण्डेड होता है।
(D) RNA आधारित वायरस DNA आधारित वायरस की तुलना में अधिक आनुवंशिक परिवर्तन (म्यूटेशन) करते हैं।

9. ‘उचित और लाभकारी मूल्य’ किस फसल से संबंधित है?

(A) गन्ना
(B) धान
(C) तिलहन
(D) गेहूँ

10. प्लेट विवर्तनिकी सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था?

(A) जे. टूजो विल्सन
(B) हैरी हेस
(C) मोर्गन
(D) मैकेंजी

11. 1982 का भारतीय परिषद अधिनियम क्या था?

(A) इसे 20 जून, 1892 को लागू किया गया।
(B) कुल 24 सदस्यों में से गैर-सरकारी सदस्यों की संख्या 5 थी।
(C) सदस्यों को पूरक प्रश्न पूछने का अधिकार दिया गया।
(D) इनमें से कोई नहीं

12. 1861 का भारतीय परिषद अधिनियम क्या था?

(A) इस अधिनियम के फलस्वरूप गवर्नर जनरल की कार्यपालिका परिषद् में कुल सदस्यों की संख्या 7 हो गई।
(B) विधि निर्माण के लिए अतिरिक्त सदस्यों की संख्या कम-से-कम 6 और अधिक-से-अधिक 12 कर दी गई।
(C) प्रान्तीय और केन्द्रीय विषयों में किसी तरह का भेदभाव नहीं रखा गया।
(D) इनमें से कोई नहीं

13. गंजाम-विद्रोह कब हुआ था?

(A) 1700 से 1800 ई. के बीच
(B) 1800 से 1805 ई. के बीच
(C) 1785 से 1825 ई. के बीच
(D) 1850 से 1895 ई. के बीच

14. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) क्या है?

(A) इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष है।
(B) वह चीफ ऑफ स्टॉफ कमेटी का स्थायी अध्यक्ष होता है।
(C) वह रक्षा योजना समिति का सदस्य होता है।
(D) उपयुक्त सभी

15. गलवान नदी का नाम किसके नाम पर पड़ा है?