छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रश्न

छत्तीसगढ़ पीसीएस CGPSC में अबतक पूछे गए प्रश्नों का उत्तर सहित संग्रह देखें। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में अक्सर पूछे जाने वाले वाले प्रश्नों के साथ महत्वपूर्ण CGPSC परीक्षोपयोगी प्रश्नों का उत्तर सहित अवलोकरन करें। जो आपके लिए CGPSC की आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभकारी सिद्ध होगा।

1. 44वां संविधान संशोधन किससे संबंधित है?

(A) यह संशोधन जनता सरकार (1977-79) द्वारा लाया गया था।
(B) इसके अंतर्गत 42वें संविधान संशोधन में बदलाव किया गया।
(C) इस संशोधन के द्वारा पहली बार यह स्पष्ट किया गया कि राष्ट्रपति केंद्रीय मंत्रिमंडल के सुझाव के विपरीत कार्य
नहीं करता।
(D) उपयुक्त सभी से

2. सबसे कम अवधि के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश कौन थे?

(A) राजेंद्र मल लोढ़ा
(B) एस. राजेंद्र बाबू
(C) गोपाल बल्लव पटनायक
(D) कमल नारायण सिंह

3. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर सबसे लंबे समय तक कौन आसीन रहा?

(A) हीरालाल जे कनिया
(B) यशवंत विष्णु चंद्रचूड़
(C) एस एस सीकरी
(D) के एन वांचू

4. राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन कब हुआ था?

(A) वर्ष 1950 में
(B)वर्ष 1953 में
(C) वर्ष 1955 में
(D) वर्ष 1935 में

5. 1951 में भारत की जनसंख्या कितनी थी?

(A) वर्ष 1906 में
(B) वर्ष 1907 में
(C) वर्ष 1908 में
(D) वर्ष 1910 में

6. नरमपंथी और चरमपंथी दो गुटों में कांग्रेस का विभाजन कब हुआ?

(A) वर्ष 1906 में
(B) वर्ष 1907 में
(C) वर्ष 1908 में
(D) वर्ष 1910 में

7. मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की शुरुआत कब हुई?

(A) 1 मई, 2021
(B) 1 जून, 2021
(C) 1 जुलाई, 2021
(D) 1 अगस्त, 2021

8. ‘चारो डहर सवाल उगे है’ किसकी रचना है?

(A) रामेश्वर वैष्णव
(B) मुकुन्द कौशल
(C) सुशील भट्ट
(D) डॉ. दादूलाल जोशी

9. पहेली को छत्तीसगढ़ी में क्या कहते हैं?

(A) लूडेंग
(B) जनेउता
(C) जनउला
(D) जीवात्मा

10. मांड नदी का उद्गम स्थल कहां है?

(A) लूडेंग पहाड़ी
(B) सोनबेरा पठार
(C) मैनपाट
(D) देवगढ़ पहाड़ी

11. छत्तीसगढ़ में हीरा खदान कहां है?

(A) जांगड़ा
(B) लाटापारा
(C) झीपन
(D) परसोली

12. मल्गेर नदी का उद्गम स्थल कहां है?

(A) बैलाडीला पहाड़ी
(B) अबुझमाड़ पहाड़ी
(C) केशकाल घाटी
(D) झीरम घाटी

13. महानदी के किस स्थल पर बौद्ध, हिंदू और जैन मंदिरों/मठों के स्मारक हैं?

(A) शिवरीनारायण
(B) राजिम
(C) सिरपुर
(D) चम्पारण्य

14. छुरी की पहाड़ियों का अधिकांश भाग किस जिले में वितरित है?

(A) कोरबा
(B) मुंगेली
(C) बिलासपुर
(D) कबीरधाम

15. राज्य शासन के कार्यों की प्रक्रिया के सिद्धांतों का निर्माण कौन करता है?

(A) योजना आयोग
(B) मंत्री
(C) मुख्यमंत्री
(D) सचिवालय