छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रश्न

छत्तीसगढ़ पीसीएस CGPSC में अबतक पूछे गए प्रश्नों का उत्तर सहित संग्रह देखें। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में अक्सर पूछे जाने वाले वाले प्रश्नों के साथ महत्वपूर्ण CGPSC परीक्षोपयोगी प्रश्नों का उत्तर सहित अवलोकरन करें। जो आपके लिए CGPSC की आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभकारी सिद्ध होगा।

1. 74वां संशोधन अधिनियम, 1992 क्या है?

(A) नगरपालिका समितियां
(B) वार्ड समितियां
(C) महानगर और जिला आयोजना समिति
(D) उपयुक्त सभी

2. नगर निगम बनने के लिए कितनी जनसंख्या चाहिए?

(A) 2 लाख से अधिक
(B) 4 लाख से अधिक
(C) 5 लाख से अधिक
(D) 3 लाख से अधिक

3. नगरीय स्थानीय स्वशासन का प्रावधान है?

(A) विधायी मामलों में
(B) वित्तीय मामलों में
(C) कार्मिक मामलों में
(D) उपयुक्त सभी मामलों में

4. छत्तीसगढ़ के धान की किस किस्म को GI टैग मिला है?

(A) बादशाह भोग
(B) दूबराज
(C) जीराफूल
(D) तरुण भोग

5. छत्तीसगढ़ राज्य की जनसंख्या कितनी है?

(A) 2.05 करोड़
(B) 2.55 करोड़
(C) 2.95 करोड़
(D) 3.15 करोड़

6. छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक कौन सी मिट्टी पाई जाती है?

(A) लेटराइट मिट्टी
(B) मटासी मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) लाल दोमट मिट्टी

7. छत्तीसगढ़ की टमाटर राजधानी किसे कहते हैं?

(A) लूडेंग
(B) राजनांदगांव
(C) बस्तर
(D) लाभांडी

8. डॉ. राधाबाई को कब गिरफ्तार किया गया था?

(A) 12 फरवरी, 1932
(B) 16 मार्च, 1932
(C) 19 अप्रैल, 1932
(D) 13 जून, 1932

9. चेंदरू मंडावी कौन है?

(A) काष्ठ-कला कलाकार
(B) भित्ति चित्र कलाकार
(C) बस्तरांचल से हॉलीवुड का पहला हीरो
(D) लोकनृत्य कलाकार

10. राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव पहली बार कब मनाया गया?

(A) 27 से 29 अक्टूबर, 2019
(B) 29 से 30 नवंबर, 2019
(C) 27 से 29 दिसंबर, 2019
(D) 25 से 28 अक्टूबर, 2020

11. लाल बंगला किस जनजाति से संबंधित है?

(A) कमार
(B) बैगा
(C) भुंजिया
(D) पण्डो

12. चांग देवी का देवालय किस जिले में स्थित है?

(A) सरगुजा
(B) कोरिया
(C) सूरजपुर
(D) बलरामपुर