कंप्यूटर

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Computer Awareness GK Question): सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC CGL, Banking, VYAPAM, RRB, LDC, UDC, DEO, Stenographer, Steno Typist के लिए कम्प्यूटर बेसिक ज्ञान (Computer Awareness GK) पर अक्सर पूछे जाने वाले कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न के महत्वपूर्ण सवाल जवाब दिये गये है। इसके अध्ययन के बाद कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान (Computer GK) में आपको अन्य कुछ पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी।

1. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई क्या है?
Question Asked : RRB Bhopal TC/CC Exam 2008

(A) ग्राम में
(B) सेंटीमीटर में
(C) बाइट (Byte) में
(D) घनमीटर

2. यूनिक्स (UNIX) प्रचालन सिस्टम किसके लिए उपयुक्त होता है?

(A) बहु प्रयोक्ता
(B) वास्तविक समय संसाधन
(C) वितरित संसाधन
(D) एकिल प्रयोक्ता

3. संकेत भाषा का संबंध किससे है?

(A) टेलिप्रिंटर
(B) पेरंबुलेटर
(C) धान्य
(D) अंगुलि छाप

4. बेतार नेटवर्किंग के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

(A) टी सी पी आई पी
(B) J2ME
(C) मैटलैब
(D) ब्लूटूथ

5. रोम (ROM) का फुल फॉर्म क्या है?

(A) रीयल ऑफिस मैनेजर
(B) रीड ओनली मेमोरी
(C) रीड ओनली मेमोरेन्डम
(D) रोल ऑन मेमोरी

6. कम्प्यूटर के क्षेत्र में उभर रही नवीन प्रौद्योगिकी कौन-सी है?

(A) आई सी प्रौद्योगिकी
(B) पैरेलल प्रोसेसिंग सिस्टम
(C) सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी
(D) ट्रांजिस्टर प्रौद्योगिकी

7. कंप्यूटर के जन्मदाता कौन थे?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) हर्मन होलेरिथ
(B) बिल गेट्स
(C) न्यूटन
(D) चाल्र्स बैबेज

8. ALU का पूरा नाम क्या है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) Algebraic Logic Unit
(B) Algorithmic Logic Unit
(C) Arithmetic Logic Unit
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

9. यूनिवैक (UNIVAC) का विस्तारित रूप क्या हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) यूनिवर्सल ऑटोमैटिक कम्प्यूटर
(B) यूनिवर्सल एरे कम्प्यूटर
(C) यूनिक ऑटोमैटिक कम्प्यूटर
(D) अनवैल्यूड ऑटोमैटिक कम्प्यूटर

10. सिलिकॉन चिप किस पदार्थ की बनी होती है?

(A) कॉपर
(B) ऐल्यूमिनियम
(C) सोना
(D) सिलिकान पदार्थ के कणों से

11. कंप्यूटर चिप किस पदार्थ के बने होते हैं?

(A) कॉपर
(B) ऐल्यूमिनियम
(C) सोना
(D) सिलिकॉन

12. आई आर सी का पूरा नाम क्या है?
Question Asked : NTA UGC NET 2018

(A) इंटरनेशनल रिले चैट
(B) इन्फॉमेंशन रिले सेंटर
(C) इंटरनेट रिलेटेड कॉमर्स
(D) इंटरनेट रिले चैट

13. एम आई एम ई (MIME) का फुल फॉर्म क्या है?
Question Asked : NTA UGC NET 2018

(A) मल्टीपल इंटरनेट मेल एण्टिटीज
(B) मल्टीपरपज इंटरनेट मेल एण्टिटी
(C) मल्टीपल इंटरनेट मेल एक्सटेंशन्स
(D) मल्टीपरपज इंटरनेट मेल एक्सटेंशन्स

14. ‘अनडू टाइपिंग’ का शॉर्टकट क्या हैं?
Question Asked : NTA UGC NET 2018

(A) कंट्रोल + एस
(B) कंट्रोल + वाई
(C) कंट्रोल + पी
(D) कंट्रोल + जेड

15. कंप्यूटर (Computer) का आविष्कार किसने किया?

(A) सी. कॉक
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) जेम्स मूरे
(D) एलन ट्यूरिंग