संविधान

1. ग्राम पंचायत का चुनाव कौन करवाता है?

(A) राज्यपाल
(B) भारतीय निर्वाचन आयोग
(C) राज्य निर्वाचन आयोग
(D) जिलाधिकारी

2. पंचायत के निर्वाचन का निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है?

(A) राज्यपाल
(B) राज्य निर्वाचन आयोग
(C) भारतीय निर्वाचन आयोग
(D) जिलाधिकारी

3. सच्चिदानंद सिन्हा के स्थान पर भारत की संविधान सभा का अध्यक्ष कौन बना?

(A) डॉ भीमराव अंबेडकर
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) राजेंद्र प्रसाद
(D) कृष्णामचारी

4. संविधान सभा का प्रथम अध्यक्ष कौन था?

(A) डॉ भीमराव अंबेडकर
(B) राजेंद्र प्रसाद
(C) सच्चिदानंद सिन्हा
(D) कृष्णामचारी

5. लोकसभा में अनुसूचित जनजाति के लिए कितनी सीट आरक्षित है?

(A) 149 सीटें
(B) 84 सीटें
(C) 47 सीटें
(D) कुल स्थानों के दस प्रतिशत

6. लोकसभा में अनुसूचित जाति के लिए कितनी सीट आरक्षित है?
Question Asked : APS, एडवोकेट जनरल, उत्तराखंड 2021

(A) 149 सीटें
(B) 84 सीटें
(C) 184 सीटें
(D) कुल स्थानों के दस प्रतिशत

7. 26 जनवरी 1950 को भारत की वास्तविक संवैधानिक स्थिति क्या थी?

(A) लोकतंत्रात्मक गणराज्य
(B) संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य सरकार
(C) संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य
(D) संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य

8. भारत में संपत्ति के अधिकार की क्या स्थिति है?

(A) यह विधिक अधिकार है, जो केवल नागरिकों को प्राप्त है।
(B) यह विधिक अधिकार है, जो किसी भी व्यक्ति को प्राप्त है।
(C) यह मूल अधिकार है, जो केवल नागरिकों को प्राप्त है।
(D) यह न तो मूल अधिकार है, न ही विधिक अधिकार।

9. धन का केन्द्रीकरण किसका उल्लंघन करता है?

(A) समता का अधिकार
(B) राज्य की नीति के निदेशक तत्व
(C) स्वातन्त्र्य का अधिकार
(D) कल्याण की अवधारणा

10. राज्य कर्मचारी चयन आयोग किस आर्टिकल में है?

(A) अनुच्छेद 315
(B) अनुच्छेद 318
(C) अनुच्छेद 317
(D) अनुच्छेद 309

11. सरकारिया आयोग की सिफारिशों का संबंध किससे है?

(A) राजस्व वितरण से
(B) राष्ट्रपति की शक्तियों एवं कार्यों से
(C) संसद की सदस्यता से
(D) केंद्र और राज्यों के पारस्परिक संबंधों से

12. कैग (CAG) की नियुक्ति कैसे होती है?

(A) राष्ट्रपति द्वारा
(B) लोकसभा अध्यक्ष द्वारा
(C) योजना आयोग के अध्यक्ष द्वारा
(D) वित्त मंत्री द्वारा

13. राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा किस अनुच्छेद से की जाती है?

(A) अनुच्छेद-352
(B) अनुच्छेद-370
(C) अनुच्छेद-371
(D) अनुच्छेद-395

14. राजनीतिक दलों का पंजीकरण और मान्यता कौन देता है?

(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के निर्वाचन आयोग
(C) विधि एवं न्याय मंत्रालय
(D) लोकसभा अध्यक्ष

15. क्या सीबीआई संवैधानिक संस्था है?

(A) हां
(B) नहीं
(C) कह नहीं सकते
(D) इनमें से कोई नहीं