करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. बीसीसीआई जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष कौन बने है?

(A) चेतन शर्मा
(B) किशन मोहन
(C) शरत श्रीधरन
(D) जय शाह

2. राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण के अध्यक्ष कौन है?

(A) न्यायमूर्ति एम वेणुगोपाल
(B) गोविंद राजुलू चिंतला
(C) न्यायमूर्ति ए आई एस चीमा
(D) अनंत विजय सिंह

3. दुनिया का सबसे बड़ा हवा से कार्बन लेने वाला प्लांट किस देश में शुरू हुआ?

(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) आइसलैंड
(D) भारत

4. किस संस्थान को लगातार तीसरी बार देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान चुना गया है?

(A) आईआईटी दिल्ली
(B) आईआईटी कानपुर
(C) आईआईटी मद्रास
(D) आईआईटी खड़गपुर

5. बिटकॉइन को आधिकारिक करेंसी बनाने वाला विश्व का पहला देश कौन है?

(A) ग्वाटेमाला
(B) अल सल्वाडोर
(C) मेक्सिको
(D) ब्राजील

6. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कौन है 2022

(A) गयोरुल हसन
(B) इकबाल सिंह लालपुरा
(C) सैयद गैयूरुल हसन रिजवी
(D) रिजवान अहमद

7. पंजशीर घाटी कहाँ स्थित है?

(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) अफगानिस्तान
(D) श्रीलंका

8. राज्यसभा के महासचिव कौन है 2022

(A) देश दीपक वर्मा
(B) सुरजीत सिंह देसवाल
(C) डॉ. पीपीके रामाचार्युलु
(D) दिनेश्वर शर्मा

9. कुश्ती खेल को किस राज्य ने वर्ष 2032 तक गोद लिया है?

(A) बिहार
(B) दिल्ली
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब

10. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू करने वाला दूसरा राज्य कौन सा है?

(A) केरल
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश

11. BH सीरीज क्या है | BH Series Kya Hai

(A) भारतीय हीरे की एक किस्म
(B) भारत का हीराकुंड डैम
(C) भारत सीरीज़
(D) क्रिकेट सीरीज़

12. बीएसएफ (BSF) के महानिदेशक कौन है?

(A) एसएस देशवाल
(B) राकेश अस्थाना
(C) पंकज कुमार सिंह
(D) विवेक कुमार जौहरी

13. भारत तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशक कौन है?

(A) आर. के. पचनंदा
(B) सुरजीत सिंह देसवाल
(C) संजय अरोड़ा
(D) दिनेश्वर शर्मा

14. सेना खेल संस्थान का नया नाम क्या है?

(A) नीरज सेना खेल संस्थान
(B) मीराबाई चानू सेना खेल संस्थान
(C) नीरज चोपड़ा सेना खेल संस्थान
(D) भाविना बेन पटेल सेना खेल संस्थान

15. केबीसी-13 का पहला करोड़पति कौन बना है?

(A) हिमा शर्मा
(B) रानी बुंदेला
(C) हिमानी बुंदेला
(D) हिमांशु बुंदेला