करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक किस युवा बल्लेबाज ने लगाया?

(A) ईशान किशन
(B) हैरी ब्रुक
(C) कैमरून ग्रीन
(D) शुभमन गिल

2. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कौन है?

(A) जस्टिस ए.ए. सैयद
(B) जस्टिस मोहम्मद रफीक
(C) जस्टिस सबीना
(D) जस्टिस इन्द्रजीत महांति

3. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष कौन है?

(A) करण भूषण सिंह
(B) भोलानाथ सिंह
(C) राम शरण सिंह
(D) बृज भूषण शरण सिंह

4. मिस यूनिवर्स 2022 का खिताब किसने जीता?

(A) एंड्रिया मेजा
(B) आर बोनी गैब्रिएल
(C) हरनाज संधू
(D) अमांडा डुडामेल

5. सीआरपीएफ (CRPF) के महानिदेशक कौन है 2023?

(A) ए पी माहेश्वरी
(B) प्रकाश मिश्रा
(C) कुलदीप सिंह
(D) सुजॉय लाल थाउसेन

6. आईटीबीपी (ITBP) के महानिदेशक कौन है 2023?

(A) आर.के. पचनंदा
(B) अनीश दयाल सिंह
(C) आर.के.सिंह
(D) एस.के.चौहान

7. 32वां जीडी बिड़ला पुरस्कार 2022 के विजेता कौन है?

(A) प्रोफेसर नारायण प्रधान
(B) प्रोफेसर नीलेश मेहता
(C) प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती
(D) प्रोफेसर ओम प्रकाश शर्मा

8. नेपाल के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है?

(A) शेर बहादुर देउवा
(B) पुष्पकमल दहल प्रचंड
(C) सुशील कोइराला
(D) पुष्प कमल दाहाल

9. भारत के मुख्य सूचना आयुक्त 2023

(A) बिमल जुल्का
(B) यशवर्धन कुमार सिन्हा
(C) वंजना एन. सरना
(D) नीरज कुमार गुप्ता

10. भारत का वर्तमान लोकपाल कौन है?

(A) अर्चना रामसुदंरम
(B) प्रदीप कुमार मोहंती
(C) प्रोफेसर नजमा अख्तर
(D) पिनाकी चंद्र घोष

11. राज्यसभा के वर्तमान उपसभापति 2023

(A) सुमित्रा महाजन
(B) हरिवंश नारायण सिंह
(C) बी के हरिप्रसाद
(D) पी जे कुरियन

12. ओएनजीसी (ONGC) का अध्यक्ष कौन है 2023

(A) दिनेश के. सर्राफ
(B) अरुण कुमार सिंह
(C) तरुण भाटिया
(D) अरुण जैन

13. भारत का पहला स्टिकर-आधारित डेबिट कार्ड किसने जारी किया?

(A) आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
(B) एचडीएफसी बैंक
(C) कोटक महिंद्रा बैंक
(D) भारतीय स्टेट बैंक

14. अटलांटिक महासागर ओसियन तल का पहला वैज्ञानिक मानचित्र किसने तैयार किया?

(A) मैरी थार्प
(B) एलिस विल्सन
(C) मोइरा डनबर
(D) फ्लोरेंस बासकॉम

15. बिहार के उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) कौन है 2023

(A) तारकिशोर प्रसाद
(C) रेणु देवी
(B) सुशील कुमार मोदी
(D) तेजस्वी यादव