करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) के चेयरमैन कौन है?

(A) सारस्वत गर्ग
(B) नरोत्तम मिश्र
(C) आशीष पेठे
(D) अनंत पद्मनाभन

2. डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (DCOAS) कौन है?

(A) एसएस हसबनी
(B) शांतनु दयाल
(C) तरनजीत सिंह
(D) विजय मित्तल

3. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कौन है?

(A) मोहम्मद रफीक
(B) अजय कुमार मित्तल
(C) आनंदी बेन पटेल
(D) रामलिंगम सुधाकर

4. भारत की पहली ड्राइवर-रहित मेट्रो रेल कहां चलाई गई है?

(A) लखनऊ
(B) कोलकाता
(C) जयपुर
(D) दिल्ली

5. सेल (SAIL) की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है?

(A) मीरा कुमार
(B) सीमा लागू
(C) कमला हैरिस
(D) सोमा मंडल

6. भारत का पहला टेस्टेड TiHAN सिस्टम कहां लांच किया गया?

(A) नई दिल्ली
(B) हैदराबाद
(C) मुबंई
(D) जयपुर

7. मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड 2020 विजेता कौन है?

(A) डॉ. एंथोनी फौसी और फादर फैबियो स्टीवेनाज़ी
(B) डॉ प्रदीप कुमार और आईपीएस संजय पांडे
(C) विकास खन्ना और केके शैलजा
(D) उपयुक्त सभी

8. भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब हुई?

(A) जुलाई, 1906
(B) मार्च 1905
(C) अप्रैल, 1935
(D) जुलाई 1905

9. IOSCO का मुख्यालय कहां स्थित है?

(A) वियना
(B) पेरिस
(C) मैड्रिड
(D) न्यूयॉर्क

10. IOSCO का फुल फॉर्म हिंदी में | IOSCO क्या है?
11. डिजिटल भुगतान सूचकांक किसने जारी किया है?

(A) वित्त मंत्रालय
(B) भारतीय रिज़र्व बैंक
(C) संयुक्त राष्ट्र संघ
(D) ट्राई

12. गणतंत्र दिवस 2021 के मुख्य अतिथि कौन है?

(A) बराक ओबामा
(B) बोरिस जॉनसन
(C) व्लादिमीर पुतिन
(D) इनमें से कोई नहीं

13. रेलवे बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) ए.के. मित्तल
(B) अश्विनी लोहानी
(C) सुनीत शर्मा
(D) विनोद कुमार यादव

14. इसरो (ISRO) के नये अध्यक्ष कौन है?

(A) ए.एस. किरन कुमार
(B) के. सिवन
(C) शैलेश नायक
(D) नरेंद्र मोदी

15. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष कौन है?

(A) पी.के. सिंह
(B) तुषार मेहता
(C) अनिल कुमार चौधरी
(D) सोमा मंडल