करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. राजस्थान के मुख्यमंत्री कौन है?

(A) अशोक गहलोत
(B) वसुन्धरा राजे सिंधिया
(C) कल्याण सिंह
(D) सचिन पायलट

2. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की राजधानी क्या है?

(A) चेन्नई
(B) हैदराबाद
(C) अहमदाबाद
(D) करीमनगर

3. तेलंगाना (Telangana) की राजधानी क्या है?

(A) चेन्नई
(B) हैदराबाद
(C) अहमदाबाद
(D) करीमनगर

4. समुद्र पर सबसे लम्बा पुल किस देश में है?

(A) जापान
(B) भारत
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) चीन

5. तेलंगाना के मुख्यमंत्री किस पार्टी से है?

(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) कांग्रेस
(C) तेलंगाना जनता पार्टी
(D) तेलंगाना राष्ट्र समिति

6. इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2018 विजेता कौन है?

(A) डॉ. मनमोहन सिंह
(B) संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त (UNHCR)
(C) एंजेला मर्केल
(D) सेंटर फॉर साइंस एण्ड एनवायरमेंट (CSE)

7. राजा राममोहन राय पुरस्कार 2018 विजेता कौन है?

(A) रूबी सरकार
(B) राजेश परशुराम जोश्ते
(C) बी.एस. राजेश
(D) एन. राम

8. जमनालाल बजाज पुरस्कार 2018 विजेता कौन है?

(A) सी.वी. राव
(B) देवेन्द्र फडनवीस
(C) एम. वेंकैया नायडू
(D) क्लेबोर्न कार्सन

9. विश्व सुंदरी कौन सी हीरोइन है?

(A) सुष्‍िमता सेन
(B) जीनत अमान
(C) माधुरी दीक्षित
(D) करीना कपूर

10. प्रथम विश्व सुंदरी कौन थी?

(A) लुई फ्लॉडिन
(B) कीकी हा कामसन
(C) वेनेसा पोंस डि लियोन
(D) रीता फारिया

11. विश्व सुंदरी अभी कौन है?

(A) मानुषी छिल्लर
(B) वेनेसा पोंस डि लियोन
(C) पिचापा लिमस्नुकान
(D) स्टेफनी डेल वैले

12. बजरंग पूनिया किस खेल से संबंधित है?

(A) क्रिकेट
(B) कुश्ती
(C) टेनिस
(D) हॉकी

13. सिनसिनाटी मास्टर्स टूर्नामेंट 2018 का विजेता कौन है?

(A) रोजर फेडरर
(B) नोवाक जोकोविच
(C) जुआन मार्टिन डेल पोट्रो
(D) केई निशिकोरी

14. एशिया कप 2018 का विजेता कौन है?

(A) बांग्लादेश
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) श्रीलंका

15. चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड किसे दिया गया?

(A) नरेन्द्र मोदी
(B) इमानुयल मैक्रॉन
(C) डोनाल्ड ट्रंप
(D) a और b दोनों