छत्तीसगढ़

1. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन है?

(A) न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा
(B) न्यायमूर्ति उदय यू ललित
(C) न्यायमूर्ति राजेश बिंदल
(D) न्यायमूर्ति प्रमिल जैन

2. छत्तीसगढ़ राज्य में कितने जिले है?

(A) 28 जिले
(B) 47 जिले
(C) 31 जिले
(D) 33 जिले

3. मैकल पर्वतमाला किस राज्य में स्थित है?

(A) बिहार
(B) छतीसगढ़
(C) राजस्थान
(D) ओडीशा

4. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना कब शुरू हुई?

(A) वर्ष 2012
(B) वर्ष 2014
(C) वर्ष 2016
(D) वर्ष 2018

5. ‘राज्य का प्रयाग’ छत्तीसगढ़ के किस तीर्थ स्थल को कहा जाता है?

(A) कबीरधाम
(B) राजिम
(C) पाली
(D) आरंग

6. तिलहरी आभूषण महिलाऐं कहां पहनती है?

(A) कान
(B) नाक
(C) गला
(D) हाथ

7. छत्तीसगढ़ में प्रमुख तिलहन फसल कौन सी है?

(A) रामतिल
(B) तिल
(C) अलसी
(D) सायोबीन

8. छत्तीसगढ़ की प्रथम बहुउद्देशीय परियोजना कौन-सी है?

(A) हसदो-बांगो परियोजना
(B) खारंग परियोजना
(C) पैरी परियोजना
(D) जोंक परियोजना

9. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?

(A) इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान
(B) कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
(C) गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान
(D) कुटरू राष्ट्रीय उद्यान

10. छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?

(A) इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान
(B) गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान
(C) कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
(D) कुटरू राष्ट्रीय उद्यान

11. छत्तीसगढ़ विधानसभा में अनुसूचित जनजाति की कितनी सीटें आरक्षित हैं?

(A) 30
(B) 39
(C) 51
(D) 34

12. छत्तीसगढ़ में नगर निगम की संख्या कितनी है?

(A) 10
(B) 11
(C) 13
(D) 14

13. छत्तीसगढ़ में प्रथम मजदूर आंदोलन के प्रणेता कौन थे?

(A) वीरनारायण सिंह
(B) हनुमान सिंह
(C) ठाकुर प्यारे लाल सिंह
(D) बिहारी सिंह

14. छत्तीसगढ़ में परलकोट विद्रोह कब हुआ था?

(A) 1824 ई.
(B) 1825 ई.
(C) 1823 ई.
(D) 1822 ई.

15. छत्तीसगढ़ के उरांव जनजाति कहाँ पायी जाती है?

(A) जशपुर
(B) रायपुर
(C) रायगढ़
(D) उपयुक्त सभी जगह