छत्तीसगढ़

1. ‘प्राचीन छत्तीसगढ़’ पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) प्यारे लाल गुप्त
(B) निरुपमा शर्मा
(C) वंशीधर पांडे
(D) मुकुटधर पांडे

2. छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग का गठन किस अनुच्छेद में किया गया?

(A) अनुच्छेद-243 (A)
(B) अनुच्छेद-243 (C)
(C) अनुच्छेद-243 (F)
(D) अनुच्छेद-243 (I)

3. छत्तीसगढ़ में देहरौरी व्यंजन कब बनाया जाता है?

(A) दीपावली
(B) विवाह
(C) नवाखाई
(D) पितृपक्ष

4. जगदलपुर किस नदी के किनारे बसा है?

(A) महानदी
(B) नर्मदा नदी
(C) इंद्रावती नदी
(D) ताप्ती नदी

5. छत्तीसगढ़ भारत का कितना प्रतिशत लौह अयस्क उत्पादन करता है?

(A) 23% प्रतिशत
(B) 18.5% प्रतिशत
(C) 12.5% प्रतिशत
(D) 28.5% प्रतिशत

6. रायपुर में रतनपुर के कलचुरी शाखा का प्रथम शासक कौन था?

(A) ब्रह्मदेव
(B) रामचंद्र
(C) मोहन सिंह
(D) अजित सिंह

7. सिंचाई की कोडार परियोजना किस जिले में है?

(A) गरियाबन्द
(B) बिलासपुर
(C) महासमुंद
(D) रायगढ़

8. छत्तीसगढ़ ‘नाचा’ के प्रवर्तक कौन थे?

(A) केदार यादव
(B) रामचन्द्र देशमुख
(C) दुलारसिंह मंदराजी
(D) भैयालाल हेडाऊ

9. महाप्रभु वल्लभाचार्य की जन्मस्थली कहां है?

(A) शिवरीनारायण
(B) बिलासपुर
(C) रतनपुर
(D) चम्पारण्य

10. बस्तर की परम्परागत शिल्पकला के प्रसिद्ध शिल्पकार कौन हैं?

(A) नर्मदा सोनसाय
(B) बेलगूर मण्डावी
(C) आनन्द सिंह श्याम
(D) जयदेव बघेल

11. अबूझमाड़िया आदिवासियों का प्रमुख पर्व क्या है?

(A) गोंचा
(B) घेरसा
(C) कक्सार
(D) करमा

12. रायगढ़ जिले का सिंघनपुर किसलिए प्रसिद्ध है?

(A) मूर्तिकला
(B) काष्ठ शिल्प
(C) कोसा शिल्प
(D) शैल चित्र

13. किस नृत्य के विकास के लिए ‘राजा चक्रधर सिंह’ प्रसिद्ध हैं?

(A) कत्थक
(B) कत्थकली
(C) काकसाड
(D) करमा

14. छत्तीसगढ़ में संगीत विश्वविद्यालय कहां स्थित है?

(A) खैरागढ़
(B) रायगढ़
(C) डोंरगढ़
(D) सारंगढ़

15. गट्टासिल्ली सत्याग्रह के प्रमुख नेता कौन थे?

(A) नारायण राव मेघावाले
(B) नत्थूजी जगताप
(C) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(D) वामनराव लाखे