जीके क्वेश्चन 2023

जीके क्वेचन 2023 इन हिंदी : बैंक, एसएससी, रेलवे, सिविल सर्विस आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। इसलिए सरकारी नौकरियों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए इसकी तैयारी आवश्यक है। हम यहां इतिहास, अर्थशास्त्र, पर्यावरण, राजनीति आदि विषयों से जुड़े जीके क्वेचन के वस्तुनिष्ट प्रश्न लाए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद कर सकते हैं।

1. सुकरचकिया मिसल के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : Uttar Pradesh Assistant Professor Exam-2021

(A) चरत सिंह
(B) जस्सा सिंह
(C) नवाब कपूर सिंह
(D) छज्जा सिंह

2. महाराजा रणजीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे?
Question Asked : Uttar Pradesh Assistant Professor Exam-2021

(A) सुकरचकिया
(B) फुलकियां
(C) आहलुवालियां
(D) डलेनालिया

3. वैज्ञानिक अनुसंधान 2022 के लिए जीडी बिड़ला पुरस्कार के लिए किसे चुना गया?

(A) प्रोफेसर नारायण प्रधान
(B) प्रोफेसर नीलेश मेहता
(C) प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती
(D) प्रोफेसर ओम प्रकाश शर्मा

4. भारत में जीडी बिड़ला पुरस्कार किस वर्ष शुरू हुआ था?

(A) वर्ष 1990 में
(B) वर्ष 1991 में
(C) वर्ष 1995 में
(D) वर्ष 1999 में

5. बैंक बोर्ड ब्यूरो (Bank Board Bureau) में कितने सदस्य होते हैं?

(A) सात पदेन सदस्य
(B) दो पदेन सदस्य
(C) तीन पदेन सदस्य
(D) पांच पदेन सदस्य

6. बैंक बोर्ड ब्यूरो (Bank Board Bureau) के कार्य क्या है?

(A) बैंकों में टॉप मैनेजमेंट की नियुक्ति पर सुझाव देता है
(B) बैंकों के एनपीए पर सुझाव देता है
(C) पूंजी वर्धन योजनाओं को विकसित करने में मदद करता है
(D) उपयुक्त सभी

7. राष्ट्रपति भवन का निर्माण किसने करवाया था?

(A) एडविन लुटियंस तथा
(B) हर्बर्ट बेकर
(C) A और B दोनों ने
(D) लॉर्ड इरविन

8. भारत में एकल संक्रमणीय मत पद्धति से कौन चुना जाता है?

(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) लोकसभा का अध्यक्ष
(D) राज्यपाल

9. भारत के राष्ट्रपति चुनाव में कौन मतदान कर सकते हैं?

(A) उप राष्ट्रपति
(B) सांसद और विधायक
(C) नॉमिनेटेड सांसद
(D) नॉमिनेटेड विधायक

10. द्रौपदी मुर्मू कौन से नंबर की राष्ट्रपति है?

(A) 14वीं
(B) 15वीं
(C) 16वीं
(D) 17वीं

11. द्रौपदी मुर्मू का असली नाम क्या है? Draupadi Murmu Real Name in Hindi

(A) 22 जून, 1955 को
(B) पुती
(C) 2 सितंबर, 1958 को
(D) 20 जून, 1958 को

12. द्रौपदी मुर्मू का जन्म कब और कहां हुआ था?

(A) 22 जून, 1955 को
(B) 20 जुलाई, 1988 को
(C) 2 सितंबर, 1958 को
(D) 20 जून, 1958 को

13. मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए कौन उत्तरदायी है?

(A) उपभोक्ता मामले विभाग
(B) व्यय प्रबन्धन आयोग
(C) वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद्
(D) भारतीय रिजर्व बैंक

14. परिवर्तनीय बांड (Convertible Bond) क्या हैं?

(A) चूंकि बांड को इक्विटी के लिए बदलने का विकल्प है, परिवर्तनीय बांड अपेक्षाकृत कम ब्याज दर का भुगतान करते हैं।
(B) इक्विटी के लिए बदलने का विकल्प बांड-धारक को बढ़ती हुई उपभोक्ता कीमतों से सहलग्नता (इंडेक्सेशन) की मात्रा प्रदान करता है।
(C) A और B
(D) इनमें से कोई नहीं

15. ग्रीनवाशिंग (Greenwashing) शब्द क्या है?

(A) मिथ्या रूप से यह प्रभाव व्यक्त करना कि कंपनी के उत्पाद पारिस्थितिक अनुकूली (ईको-फ्रेंडली) और पर्यावरणीय रूप से उपर्युक्त है।
(B) किसी देश के वार्षिक वित्तीय विवरणों में पारिस्थितिक/पर्यावरणीय लागतों को शामिल नहीं करना।
(C) आधारिक संरचना विकसित करते समय अनर्थकारी पारिस्थितिक दुष्परिणामों की उपेक्षा करना।
(D) किसी सरकारी परियोजना/कार्यक्रम में पर्यावरणीय लागतों के लिए अनिवार्य उपबंध करना।