जीके क्वेश्चन 2023

जीके क्वेचन 2023 इन हिंदी : बैंक, एसएससी, रेलवे, सिविल सर्विस आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। इसलिए सरकारी नौकरियों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए इसकी तैयारी आवश्यक है। हम यहां इतिहास, अर्थशास्त्र, पर्यावरण, राजनीति आदि विषयों से जुड़े जीके क्वेचन के वस्तुनिष्ट प्रश्न लाए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद कर सकते हैं।

1. श्रम ब्यूरो (Labour Bureau) की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1 जनवरी, 1949
(B) 1 अक्टूबर, 1946
(C) 1 जनवरी, 1947
(D) 11 अक्टूबर, 1957

2. श्रम ब्यूरो (Labour Bureau) के कार्य क्या होते है?

(A) आंकड़ों के संग्रहण
(B) औद्योगिक विवादों का निपटारा
(C) छंटनी और कामबंदी के विषय में सूचनाओं का संग्रह
(D) उपयुक्त सभी

3. तुर्की राज्यों का संगठन क्या है?

(A) तुर्किक राज्यों का संगठन
(B) तुर्की संसद
(C) तुर्की गठबंधन
(D) तुर्की आयोग

4. रज्मनामा किस ग्रंथ का फारसी (Persian) अनुवाद है?

(A) महाभारत
(B) योगवाशिष्ठ
(C) लीलावती
(D) राजतरंगिनी

5. बैंक बोर्ड ब्यूरो (Bank Board Bureau) क्या है?

(A) बैंकों में टॉप मैनेजमेंट की नियुक्ति पर सुझाव देता है
(B) बैंकों के एनपीए पर सुझाव देता है
(C) पूंजी वर्धन योजनाओं को विकसित करने में मदद करता है
(D) उपयुक्त सभी

6. नॉन फंगिबल टोकन (Non-fungible token) क्या है?

(A) वे भौतिक परिसम्पत्तियों के अंकीय निरूपण (डिजिटल रिप्रेजेंटेशन) को सुकर बनाते हैं।
(B) वे अनन्य क्रिप्टोग्राफिक टोकेंस हैं, जो किसी ब्लॉकचैन में विद्यमान हैं।
(C) उनका, तुल्यता पर व्यापार या विनिमय किया जा सकता है और इसलिए उनका वाणिज्यिक लेन-देन के माध्यम के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
(D) A और B दोनों

7. भारतीय इतिहास में ‘फणम’ का क्या अर्थ है?

(A) पहनावा
(B) सिक्के
(C) आभूषण
(D) हथियार

8. भारतीय इतिहास में ‘कुलह-दारन’ कौन कहलाते थे?

(A) अरब व्यापारी
(B) कलंदर
(C) फारसी खुशनवीस
(D) सैय्यद

9. जलवायु कार्रवाई ट्रैकर (Climate Action Tracker) क्या है?

(A) अनुसंधान संगठनों के गठबंधन द्वारा निर्मित डाटाबेस
(B) ‘जलवायु परिवर्तन के अंतर्राष्ट्रीय पैनल’ का स्कंध (विंग)
(C) ‘जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र ढांचा अभिसमय’ के अधीन समिति
(D) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम और विश्व बैंक द्वारा संवर्धित और वित्तपोषित एजेंसी

10. भारत में दल-बदल विरोधी कानून कब पारित हुआ था?

(A) वर्ष 1988 में
(B) वर्ष 1987 में
(C) वर्ष 1985 में
(D) वर्ष 1989 में

11. सॉलिसिटर जनरल को हिंदी में क्या कहते हैं?
12. आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत कब हुई थी?

(A) 27 अक्टूबर 2021 को
(B) 1 जनवरी 2021 को
(C) 27 सितंबर 2021 को
(D) 7 जून 2022 को

13. G20 कॉमन फ्रेमवर्क (Common Framework) क्या है?

(A) यह G20 और उसके साथ पेरिस क्लब द्वारा समर्थित पहल है।
(B) यह अधारणीय ऋण वाले निम्न आय देशों को सहायता देने की पहल है।
(C) A और B दोनों
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

14. औद्योगिक क्रांति शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?

(A) जेए ब्लैंकी
(B) टीएस एश्टन
(C) अर्नाल्ड ट्वानबी
(D) आरएच टावनी

15. भारत में पाश्चात्य शिक्षा का वास्तविक रूप से प्रारंभ कब से माना जाता है?

(A) 1813 का चार्टर ऐक्ट
(B) 1793 का चार्टर ऐक्ट
(C) 1929 का शारदा ऐक्ट
(D) भारतीय शिक्षा पर मैकाले का कार्यवृत्त (मिनट), 1835