जीके क्वेश्चन 2023

जीके क्वेचन 2023 इन हिंदी : बैंक, एसएससी, रेलवे, सिविल सर्विस आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। इसलिए सरकारी नौकरियों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए इसकी तैयारी आवश्यक है। हम यहां इतिहास, अर्थशास्त्र, पर्यावरण, राजनीति आदि विषयों से जुड़े जीके क्वेचन के वस्तुनिष्ट प्रश्न लाए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद कर सकते हैं।

1. जनता का जनता के लिए जनता के द्वारा शासन किसका कथन है?

(A) अब्राहम लिंकन
(B) थॉमस जेफर्सन
(C) जॉर्ज वाशिंगटन
(D) जॉन एफ. कैनेडी

2. पंचायती राज संस्थाएं किसकी प्रतीक है? Panchayati Raj Sansthan Kiski Prateek Hai

(A) लोकप्रिय सरकार (पॉप्युलर गवर्नमेंट)
(B) स्वशासन
(C) संघीय शासन
(D) अर्ध-शासन (क्वासि-गवर्नमेंट)

3. कौन-सा भारत का संवैधानिक आयोग नहीं है?

(A) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग
(B) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग
(C) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग
(D) राष्ट्रीय महिला आयोग

4. भारत के किस प्रधानमंत्री का कार्यकाल सबसे कम था?

(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) चौधरी चरण सिंह
(C) चंद्रशेखर
(D) एचडी देवगौड़ा

5. भारत की संसद किस मॉडल पर आधारित है?

(A) जर्मन पार्लियामेंट
(B) ब्रिटिश पार्लियामेंट
(C) अमेरिकी (अमेरिकन) कांग्रेस
(D) फ्रेंच पार्लियामेंट

6. चरक संहिता कब अस्तित्व में आई? Charak Sanhita Kab Astitva Me Aayi

(A) छठी शताब्दी ई.पू.
(B) तीसरी से दूसरी शताब्दी ई.पू.
(C) चौथी शताब्दी ई.पू.
(D) पाँचवीं शताब्दी ई.पू.

7. अर्थशास्त्र किस पर केंद्रित है | Arthashastra Kis Par Kendrit Hai

(A) अर्थव्यवस्था
(B) संस्कृति
(C) शासनकला (स्टेटक्राफ्ट)
(D) राजतंत्र

8. किस पादप के पुष्प एकलिंगी होते हैं?

(A) पपीता
(B) हिबिस्कस
(C) सरसों
(D) सूरजमुखी

9. हाइड्रोजन गैस का रंग कैसा होता है?

(A) हल्का पीला
(B) नारंगी
(C) काला
(D) रंगहीन

10. पादप जगत का उभयचर किसे कहा जाता है?

(A) ब्रायोफाइटा
(B) थैलेफाइट
(C) टेरिडोफाइट
(D) अनावृतबीजी (जिम्नोस्पर्म)

11. कौन सा जीवित जीव लिटमस देता है?

(A) प्रोटोजोआ
(B) विषाणु (वायरस)
(C) शेक (लाइकेन)
(D) सकरोमाइसीज

12. आमाशय में कौन सा एंजाइम पाया जाता है?

(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) लैक्टिक अम्ल
(C) यूरिक अम्ल
(D) मेथैनोइक अम्ल

13. सूखा रोग किस विटामिन की कमी से होता है?

(A) विटामिन C
(B) विटामिन D
(C) विटामिन A
(D) विटामिन B

14. पादप किस प्रक्रम में ग्लूकोज निर्मित करते हैं?

(A) श्वसन
(B) प्रकाश-संश्लेषण
(C) निम्नीकरण
(D) खनिज अवशोषण

15. कोशिका कला (Plasma membrane) किसे कहते हैं?

(A) यह सेलुलोस की बनी होती है।
(B) यह सभी पदाथों के लिए पारगम्य संरचना है।
(C) यह नम्य होती है और कोशिका को अनेक पदार्थों का परिग्रहण करने योग्य बनाती है।
(D) यह ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड जैसी गैसों का विसरण नहीं होने देती।