जीके क्वेश्चन 2023

जीके क्वेचन 2023 इन हिंदी : बैंक, एसएससी, रेलवे, सिविल सर्विस आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। इसलिए सरकारी नौकरियों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए इसकी तैयारी आवश्यक है। हम यहां इतिहास, अर्थशास्त्र, पर्यावरण, राजनीति आदि विषयों से जुड़े जीके क्वेचन के वस्तुनिष्ट प्रश्न लाए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद कर सकते हैं।

1. अल्बर्ट आइंस्टीन की मृत्यु कब हुई थी?
2. बिहारी पुरस्कार कौन सा राज्य देता है?

(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) झारखंड
(D) इनमें से कोई नहीं

3. बिहारी पुरस्कार में कितनी राशि दी जाती है?

(A) 2.0 लाख रुपये
(B) 2.5 लाख रुपये
(C) 3.5 लाख रुपये
(D) 5.0 लाख रुपये

4. सैटेलाइट फोनों से युक्त पहला राष्ट्रीय उद्यान कौनसा है?

(A) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, असम
(B) सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान, पश्चिम बंगाल
(C) राष्ट्रीय मरुस्थल उद्यान, राजस्थान
(D) इंद्रावती, छत्तीसगढ़

5. महिला सशक्तिकरण पर पहला जी-20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन कहां हुई थी?

(A) वियना, ऑस्ट्रिआ
(B) हैम्बर्ग, जर्मनी
(C) जेनेवा, स्विट्जरलैंड
(D) सांता मर्गारीटा लिग्यूर, इटली

6. खेल रत्न पुरस्कार में कितनी राशि दी जाती है?

(A) 7.5 लाख
(B) 15 लाख
(C) 25 लाख
(D) 50 लाख

7. क्योटो प्रोटोकॉल किस वर्ष लागू हुआ?

(A) 16 फरवरी 2005
(B) 11 दिसंबर 1997
(C) 01 जनवरी 1998
(D) 16 दिसंबर 2005

8. गंभीर धोखाधड़ी जांच (SFI) विभाग किसके अधीन है?

(A) कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
(B) भारतीय रिज़र्व बैंक
(C) सीबीआई
(D) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड

9. विधेयकों का प्रारूप बनाना किसका उत्तरदायित्व है?

(A) संबंधित मंत्रालय या विभाग
(B) विधि मंत्रालय
(C) मंत्रिमंडल सचिवालय
(D) गृह मंत्रालय

10. कार्बन वॉच ऐप किस केंद्र शासित प्रदेश ने लांच किया है?

(A) दिल्ली
(B) अंडमान निकोबार
(C) पुदुचेरी
(D) चंडीगढ़

11. मिड डे मील का दूसरा नाम क्या है?

(A) प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण
(B) प्रधानमंत्री सेहतमंद निर्माण
(C) मिड डे हेल्थ मी
(D) प्रधानमंत्री निरोग शक्ति निर्माण

12. भारत की पहली भूतापीय विद्युत परियोजना कहां संचालित होगी?

(A) लद्दाख
(B) हिमाचल
(C) मिजोरम
(D) असम

13. लुईस ब्रेल दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 4 जनवरी
(B) 14 मार्च
(C) 7 मार्च
(D) 17 अप्रैल

14. राष्ट्रीय पादप जीनोम अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है?

(A) लुधियाना
(B) नई दिल्ली
(C) मथुरा
(D) गुरुग्राम

15. 44 वें संविधान संशोधन क्या है?

(A) समता का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) स्वतंत्रता का अधिकार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं