जीके क्वेश्चन 2023

जीके क्वेचन 2023 इन हिंदी : बैंक, एसएससी, रेलवे, सिविल सर्विस आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। इसलिए सरकारी नौकरियों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए इसकी तैयारी आवश्यक है। हम यहां इतिहास, अर्थशास्त्र, पर्यावरण, राजनीति आदि विषयों से जुड़े जीके क्वेचन के वस्तुनिष्ट प्रश्न लाए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद कर सकते हैं।

1. कौन सी नदी गंगा की सहायक नदी नहीं है?
Question Asked : Uttarakhand APO Exam 2021

(A) सोन
(B) बेतवा
(C) रामगंगा
(D) गोमती

2. भारत और पाकिस्तान के बीच रेडक्लिफ रेखा का निर्धारण कब हुआ?
Question Asked : Uttarakhand APO Exam 2021

(A) 15 अगस्त, 1947
(B) 17 अगस्त, 1947
(C) 15 अगस्त, 1948
(D) 27 अगस्त, 1948

3. किस देश के साथ रेडक्लिफ लाइन भारतीय सीमा बनाती है?
Question Asked : Uttarakhand APO Exam 2021

(A) चीन
(B) पाकिस्तान
(C) नेपाल
(D) अफगानिस्तान

4. बनारस में संस्कृत कॉलेज की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : Uttarakhand APO Exam 2021

(A) जोनाथन डंकन
(B) विलियम जोंस
(C) चार्ल्स ग्रांट
(D) वारेन हेस्टिंग

5. काकोरी षड्यंत्र कांड में आजीवन कारावास किसे हुआ?
Question Asked : Uttarakhand APO Exam 2021

(A) रोशनलाल
(B) राजेंद्र लाहिड़ी
(C) बारींद्र घोष
(D) शचींद्रनाथ सान्याल

6. भारत का पहला फाइटर पायलट कौन है?

(A) भावना कांत
(B) इंद्र लाल रॉय
(C) पियरा लाल रॉय
(D) इंद्रजीत शर्मा

7. Twitter CEO पराग अग्रवाल का जन्म कहां हुआ था?

(A) हैदराबाद
(B) अजमेर
(C) जयपुर
(D) न्यूयॉर्क

8. ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल की सैलरी कितनी है?

(A) 5 लाख डॉलर सालाना
(B) 10 लाख डॉलर सालाना
(C) 20 लाख डॉलर सालाना
(D) 50 लाख डॉलर सालाना

9. गोल्डन पीकॉक अवार्ड किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) मूर्तिकला
(B) फिल्म
(C) संगीत
(D) लेखन

10. इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2021 किस संस्था को दिया गया?

(A) सुलभ
(B) प्रथम
(C) दृष्टि
(D) बचपन

11. इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) अप्रतिम सैन्य प्रदर्शन के लिए
(B) गांधीवादी तौरतरीकों से काम करने के लिए
(C) समाज सेवा, निरस्त्रीकरण या विकास के कार्य के लिए
(D) आर्थिक सुधारों के लिए

12. पहला पराक्रम दिवस कब मनाया गया?

(A) 23 जनवरी, 2020
(B) 23 जनवरी, 2019
(C) 23 जनवरी, 2021
(D) 23 जनवरी, 2018

13. राष्ट्रीय युद्ध स्मारक कहाँ स्थित है?

(A) चंडीगढ़
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) नई दिल्ली
(D) जम्मू-कश्मीर

14. अनुच्छेद 21 में कौन सा अधिकार दिया गया है?

(A) मौलिक अधिकार
(B) संपत्ति का अधिकार
(C) स्वतंत्रता का अधिकार
(D) निजता का अधिकार

15. खगोलीय दूरी प्रकाश वर्ष में क्यों मापी जाती है?

(A) तारकीय पिण्डों के बीच की दूरियां परिवर्तित नहीं होती हैं।
(B) तारकीय पिण्डों का गुरुत्व परिवर्तित नहीं होता है।
(C) प्रकाश सदैव सीधी रेखा में यात्रा करता है।
(D) प्रकाश की गति (स्पीड) सदैव एकसमान होती है।